132/ 33 केवीए विद्युत उपकेंद्र बड़ागांव रैनी के पर दूसरा 40 एमवीए ट्रांसफॉर्मर उर्जीकृत

मऊ। काफी दिनों से विद्युत की ओवरलोड समस्याओं से परेशान 132/ 33 केवीए विद्युत उपकेंद्र बड़ागांव रैनी के उपभोक्ताओं के लिए विभाग की ओर से खुशखबरी है। विद्युत उपकेन्द्र पर दूसरा 40 एमवीए ट्रांसफॉर्मर सोमवार को उर्जीकृत किया गया है, अब रैनी व आसपास के क्षेत्रों में वर्षों से ओवरलोड की समस्या से निजात मिल जाएगी। उपखंड अधिकारी के द्वारा बताया गया कि हमारे अधिशासी अभियंता के कुशल निर्देशन में विद्युत ट्रांसफार्मर को उर्जीकृत किया गया है। अब क्षेत्र वासियों को इस समस्या से मुक्ति मिल जाएगा। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड एवं एस. एम. एम. इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण किया गया।