अपना जिला

स्विफ्ट डिजायर कार चालक ने युवक को धक्का मारा, मौत, वाराणसी आरटीओ में रजिस्टर्ड है कार

मऊ घोसी कोतवाली क्षेत्र स्थित मुहम्मदाबाद गोहना-घोसी राज्य मार्ग पर सियाबस्ती गेट के पास गुरुवार की शाम नशे में धुत्त चार पहिया वाहन चालक ने एक बालक को जबरदस्त टक्कर मार दिया जिससे बालक बुरी तरह घायल हो गया।जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई इधर मौका पाकर वाहन मे सवार दो लोग वाहन से कुदकर फरार हो गए लेकिन स्थानीय लोगों ने वाहन समेत चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।कोतवाली मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सियाबस्ती निवासी अमन पुत्र संजय प्रजापति उम्र 17 वर्ष गुरुवार की शाम नदवासराय बाजार से सब्जी लेकर साईकिल से घर जा रहा था कि सियाबस्ती गेट के पास मुहम्मदाबाद गोहना की तरफ से तेज रफ्तार से आरहे वाहन स्विफ्ट डिजायर यूपी65डी टी 0101 ने अनियंत्रित होकर बालक को जबरदस्त टक्कर मार दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों के साथ परिवारजनों नेआननफानन मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोसी भर्ती कराया जहां हालात गम्भीर देख चिकित्सकों ने जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया इस उपरांत परिवारजनों ने जिला मुख्यालय पर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई इधर बालक को घायल देख वाहन मे सवार दो लोग मौका पाकर वाहन से कुदकर फरार हो गए लेकिन स्थानीय लोगों ने वाहन समेत चालक को पकड़ कर पुलिस को सूचना दिया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस वाहन समेत चालक को कोतवाली ले गई।स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि पकड़े गए वाहन के अंदर से बियर व शराब की बोतल पाई गई इस बाबत चौकी प्रभारी नदवासराय ओम सिंह ने बताया कि मृत बालक के बाबा अर्जुन राम प्रजापति की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कराकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए पीएम हाऊस भेज दिया गया साथ ही घटना में पकड़े गए वाहन एवं चालक व वाहन से फरार अन्य लोगों पर कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *