अपना जिला

मऊ में कांग्रेस के अगस्त क्रांति पदयात्रा में पुलिस ने जमकर लाठी भांजी, कई घायल

मऊ। अगस्त क्रांतिकारी दिवस पर भाजपा गद्दी छोड़ो अभियान के तहत कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान मऊ नगर में मार्च निकाल कर केन्द्र की मोदी व उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का विरोध कर रहे कांग्रेसियों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई। पुलिस व कांगेस में मार्च को लेकर जमकर नूराकुश्ती चली, बाईपास से जुलूस ले जाने की पुलिस बात न मान शहर के मुख्य बाजार में कांग्रेसी जत्था का घुसना काफी महंगा पड़ा।

कांग्रेसी नेता मिर्जाहादीपुरा से सैकड़ों की तादाद में भाजपा सरकार के खिलाफ नारा लगाते हुए प्रदर्शन करते आ रहे थे। जैसे ही उनका काफिला नगर के आर्यसमाज होते हुए टीसीआई मोड़ पंहुचा तो पुलिस ने पदयात्रा निकालने से मना कर दिया, पदयात्रा रोके जाने से नाराज कांग्रेसियों ने सड़क पर बैठकर सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने लगे। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी में कांग्रेसियों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने,जिसके बाद पुलिस ने यात्रा निकाल रहे कांग्रेसियों पर जमकर लाठियों की बरसात करना शुरू कर दिया। पुलिस द्वारा किये गये लाठीचार्ज में कई कांग्रेसी गम्भीर रूप से घायल हो गए,जिसमें सबसे ज्यादा चोटे जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी अकरम प्रीमियर को लगी, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लगभग दर्जनों कांग्रेसियों को हिरासत में लेकर थाना ले गई। लाठीचार्ज के घायल मीडिया प्रभारी अकरम प्रीमियर ने बताया कि कांग्रेस पार्टी 9 अगस्त को क्रांति दिवस के रूप में मनाती है और इसी उपलक्ष्य में प्रियंका गांधी ने आह्वान किया था कि एक गूंगी बहरी सरकार एक जनांदोलन पदयात्रा के माध्यम जनता को जागरूक करें। कांग्रेस पार्टी बेरोजगारी, महंगाई को लेकर पैदल मार्च कर रहे थे कि अचानक पुलिस द्वारा लाठीचार्ज कर दिया गया, जिसमें कई कांग्रेस कार्यकर्ता गम्भीर रूप से घायल हो गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *