अपना जिला

आगामी बरसात को दृष्टिगत रखते हुए युद्ध स्तर पर करायी जा रही है नालों की सफाई : पालकी

मऊ। नगर क्षेत्र स्थित वार्ड सं0 09 मुहल्ला निज़ामुद्दीनपुरा राम लाल गली में मेन रोड दुर्गा मन्दिर से मन्ना तिवारी के मकान होते हुए एवं ब्रहम चौरी तक लगभग 30.75 लाख रूपये की लागत से निर्मित नाली मरम्मत, सड़क सुधार तथा इण्टरलाकिंग कार्य का लोकार्पण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वार्ड सभासद दुर्गेश सिंह, सभासद प्रतिनिधि राजीव सैनी की उपस्थिति में पालिकाध्यक्ष श्री तय्यब पालकी के हाथो सम्पन्न हुआ। सभासदों ने इस महत्वपूर्ण अवसर पर श्री पालकी का भव्य स्वागत किया। उन्होंने उक्त कार्य अवाम को समर्पित करने हेतु श्री पालकी का आभार व्यक्त किया। सभासद प्रतिनिधि राजीव सैनी ने बताया कि पूरे नगर में श्री पालकी द्वारा लगातार आम लोगों को लाभ पहुँचाने वाली योजनाओं पर काम किया जा रहा है, जिससे नगर को कई प्रकार की सहूलत प्राप्त हो रही है। 
लोकार्पण करने के उपरान्त पालिकाध्यक्ष तय्यब पालकी ने जनता को राहत पहुँचाने वाली नागरिक सुविधाओं की उपलब्धि को बेहतर बनाने हेतु आश्वस्त करते हुए कहा कि मैं विशेष रूप से नगर को बुनियादी एवं आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराने के क्रम में काम कर रहा हूँ और इसके लिये नागरिक सुविधाओं पर आधारित योजनायें क्रिया रूप ले रही हैं जिससे दिन प्रति दिन नगर का विकास हो रहा है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में आपके क्षेत्र में जो कार्य जरूरी होंगे उन्हें भी जल्द पूरा किया जायेगा। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि बरसात निकट है इसलिये नगर को जल-जमाव से बचाने के लिये नगर क्षेत्र स्थित नालों एवं नालियों की सफाई युद्ध स्तर पर करायी जा रही है ताकि जल-जमाव की समस्या उत्पन्न न होने पाये और बरसात का पानी आसानी से नगर क्षेत्र से बाहर निकल जाये। पालिकाध्यक्ष ने बताया लाॅक डाउन एवं कोविड-19 के चलते नाला सफाई का कार्य करने वाले मज़दूर रांची पलायन कर गये है जिससे नाला सफाई का कार्य कराने में परेशानियां भी उत्पन्न हो रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *