अपना जिला

Mau के लोगों को कोरोना से जागरूक करेगी जागरूकता वाहन

कोरोना वायरस खतरे से मऊ प्रशासन कोई समझौता नहीं करना चाहती , यही वजह कि खुद मऊ के डी एम और एसपी कोरोना को जड़ से मिटाने की मुहिम में जुटे हुए हैं

इसी क्रम में अब Corona Virus के दृष्टिगत जन जागरूकता हेतु DM, Mau ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी और SP, Mau अनुराग आर्य द्वारा जन जागरूकता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया.

अब ये वाहन पूरे जिले में लोगों को कोरोना के खतरों से आगाह करेगा और बचने का उपाय भी बतएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *