Uncategorized

MAU : CBSE टाॅप 15 की सूची में 32 होनहार, CPS के 7, KKS के 5 व सेंट जेवियर्स व JNV के 4-4 बच्चे

(आनन्द कुमार)

मऊ । सीबीएसई बोर्ड के दसवीं का परीक्षा परिणाम कल आते ही छात्र छात्राओं सहित अभिभावकों की खूब बल्ले बल्ले रहे। सुबह से ही परीक्षा परिणाम को लेकर कौन स्कूल टाॅप है उहापोह की स्थिति बनी रही। कई स्कूलों के लोग अपने आपको नंबर वन बताने में लगे रहे, लेकिन देर शाम तक परिणाम आते आते सारी स्थिति साफ हो सकी। जनपद के टॉप 15 की सूची में कुल 30 छात्रों ने बाजी मारी। जिसमें चंद्रा पब्लिक स्कूल के 7 छात्र, किंग्स किंगडम स्कूल के 5 छात्र, सेंट जेवियर्स हाई स्कूल के 4 छात्र, सनबीम स्कूल के तीन छात्र, अमृत पब्लिक स्कूल के तीन छात्र, जवाहर नवोदय विद्यालय के 2 छात्र, श्रीमती रामरती देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 2 छात्र लिटिल फ्लावर चिल्ड्रन स्कूल के 2 छात्र एवं सेक्रेड हार्ट स्कूल व डॉन वास्को स्कूल के 1-1 छात्र इस सूची में अपना नाम दर्ज कराने में सफल रहें।

जनपद के टॉप फाइव टापर में अमृत पब्लिक स्कूल का अनस मुस्तफा बना जो 97.8 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान पाया। वही दूसरे स्थान पर सेंट जेवियर्स हाई स्कूल की ईशा यादव ने 97.6 प्रतिशत अंक लाकर गौरवान्वित किया। तीसरे स्थान पर किंग्स किंगडम स्कूल की नेहाल राय ने 97.4 प्रतिशत अंक लाकर नाम रोशन किया। वहीं चौथे स्थान पर किंग्स किंगडम स्कूल की अन्वी खंडेलवाल 96.8 प्रतिशत अंक, सनबीम स्कूल की सिद्धि खंडेलवाल 96.8 प्रतिशत अंक पाकर नाम रोशन किया। पांचवें स्थान एसआरडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा सारा फैजी 96.6 प्रतिशत अंक व जवाहर नवोदय विद्यालय के कृष्णकांत चौहान 96.6 प्रतिशत अंक पाकर गौरवान्वित किया। छठे स्थान पर पलक खंडेलवाल 96.04 प्रतिशत अंक किड्स किंग्डम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अंकिता प्रकाश 96.4 प्रतिशत लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल, मनीष भारद्वाज 96.4 प्रतिशत सेंट जेवियर्स हाई स्कूल एवं सातवें स्थान पर 96.2 प्रतिशत अंक अनन्या मिश्रा व सेक्रेड हार्ट स्कूल मोहम्मदाबाद की अक्षिता यादव रही। आठवें स्थान पर डॉन बॉस्को स्कूल के सैफुर्हमान रहमान 96 प्रतिशत, सेंट जेवियर्स हाई स्कूल के श्रेयांश कुमार गुप्ता भी आठवें स्थान पर आए। नौवें स्थान पर जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रांशी गुप्ता 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। दसवें स्थान पर 95.4 प्रतिशत अंक के साथ चंद्रा पब्लिक स्कूल की आयुषी पांडेय, इसी स्कूल के देवव्रत चौहान तथा किड्स किंग्डम स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कीर्ति थरड ने नाम रोशन किया।
11 वें स्थान पर अमृत पब्लिक स्कूल की साक्षी सिंह 95.3 प्रतिशत अंक पायी। 12वें स्थान पर चंद्रा पब्लिक स्कूल के राजू गुप्ता एवं इसी स्कूल की एकरमा जावेद 95.2 प्रतिशत अंक पायी। 13वें स्थान पर 7 बच्चों ने 95 प्रतिशत अंक पाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिसमें सेंट जेवियर्स हाई स्कूल के शुभ, चंद्रा पब्लिक स्कूल के अनूप, आरजू सिंह, यशदीप व किंग्स किंगडम स्कूल के शिवांश तथा एसआरडी स्कूल के मोहम्मद मुस्लिम व जवाहर नवोदय विद्यालय के श्याम सुन्दर चौहान शामिल है।

14वें स्थान पर सनबीम स्कूल के सौरभ यादव 94.4 प्रतिशत अंक तथा अमृत पब्लिक स्कूल के विभोर श्रीवास्तव 94.4 प्रतिशत अंक व जवाहर नवोदय विद्यालय के आदित्य चौहान बाजी मारी। 15वें स्थान पर सनबीम स्कूल के यस प्रजापति 94.6 प्रतिशत अंक लाकर ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

अनस मुस्तफा
ईशा यादव
सारा फैजी
अंकिता प्रकाश
मनीष भारद्वाज
अन्नया मिश्रा
अक्षिता यादव
सैफुर्हमान
प्रांशी गुप्ता
आयुषी पाण्डेय
देवव्रत चौहान
राजू गुप्ता
एकरमा जावेद
अनूप
आरजू सिंह
यशदीप

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम में सभी सफल अभ्यर्थियों को अपना मऊ टीम की तरफ से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

अगर आपका बच्चा या आपके स्कूल का कोई छात्र इस सूची में आने से छूट गया है तो कृपया उसका नाम पता और प्रतिशत मोबाइल नंबर 9451831331 पर भेजें ताकि उसको खबर में जोड़कर हम उस होनहार का सम्मान कर सकें। ध्यान दें अंकर परिषद 94.6 से कम ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *