अपना जिला

वैश्य समाज महिला शाखा ने नवरात्रि गरबा उत्सव का किया आयोजन

मऊ। वैश्य समाज महिला शाखा,मऊ के तत्वावधान में  विजय प्लाजा में ’नवरात्रि गरबा उत्सव’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।मुख्य अतिथि भाजपा अध्यक्ष नुपुर अग्रवाल ने मां दुर्गा की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । गणेश वंदना मेधा खंडेलवाल और वाची खंडेलवाल ने किया । देवी स्तुति सृष्टि स्वस्तिका और शांभवी ने किया। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में जमकर डांडिया और गरबा खेला ।कार्यक्रम का आकर्षण बिंदु `रास’ रहा।वैश्य समाज महिला शाखा की जिला अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा खंडेलवाल ने कार्यक्रम में आई हुई मऊ की सभी महिला शक्तियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संयुक्त संचालन मधुलिका और कोरियोग्राफर गोपाल गुप्ता ने किया ।डांडिया क्वीन का खिताब `रजनी बरनवाल ’को मिला । ऊर्जावान नृत्य के लिए प्रियंका सुराना को पुरस्कृत किया गया ।बेस्ट जोड़ी का पुरस्कार निधि और ईशा को दिया गया।गरबा उत्सव में डांडिया के साथ -साथ सभी ने लजीज व्यंजनों का भी लुत्फ लिया ।इस मौके पर वैश्य समाज महिला शाखा की जिला महामंत्री अर्चना बरनवाल,कोषाध्यक्ष पूनम गुप्ता,वीना गुप्ता, पुष्पा जायसवाल ,संगीता , किरन गुप्ता, राधा, ममता जायसवाल, नीलम सर्राफ, ज्योति, विनीता, डॉ रुचि अग्रवाल, सुधा, संगीता, डॉ निधि, गीता, शालिनी सर्राफ, पृतुलता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *