इनरव्हील क्लब की लोगों ने कुष्ठ आश्रम में जाकर पूछा कुशलक्षेम
मऊ। इनरव्हील क्लब के तत्वावधान में कुष्ठ आश्रम इन्दारा मे जा कर क्लब की सदस्यों ने वहाँ रह रहे लोगों का कुशल क्षेम लिया उनकी जरूरत की घरेलु चीजों जैसे बन्डेज , एन्टीसेप्टिक दवाएं, खाद्य सामग्री, फल आदि का वितरण कर आगे की जरूरतों को पूछा गया कार्यक्रम मे अध्यक्षा श्रीमती मीना लाल, सचिव ज्योति सिंह, कोआर्डिनेटर डॉ रुचिका मिश्रा, वरिष्ठ सदस्या डॉ कुसुम वर्मा, पूनम गुप्ता एवं सुनीता खण्डेलवाल उपस्थित थी।