SP पंहुचे चिरैयाकोट, रामलीला मैदान व दुर्गा पण्डालों का किया निरीक्षण
चिरैयाकोट।मऊ।नगर मे बुधवार के शाम पुलिस अधीक्षक इलामारन ने दलबल के साथ रामलीला मैदान और दुर्गा पण्डालों का निरीक्षण किया।तथा आयोजकों सहित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।इस दौरान स्थानीय पुलिस से लेकर आयोजकों मे हड़कंप मचा रहा।
जिले के पुलिस अधीक्षक इलामारन ने दलबल के साथ बुधवार कि शाम चिरैयाकोट बाजार चौक पर पहुंचे।जंहा से दलबल के साथ पैदल तकिया मार्ग से रामलीला मैदान पहुंच गये।वहां पर नव निर्मित नाली और बगल कि मस्जिद सहित रामलीला मंच का गम्भीरता से अवलोकन किया।तत् पश्चात पुनः पैदल हि बाजार चौक होते हुए पुरानी सब्जी मण्डी के पास अर्ध निर्मित दूर्गा पूजा पण्डालों का निरिक्षण किये।इस दौरान बिजली के तार के निचे बन रही दुर्गा पण्डाल मे लगे लोहे कि पाईपों को गम्भीरता से लेते हुए उसमें प्लास्टिक के पाईप का सुरक्षा कवर लगाने का निर्देश दिया।
जिसके बाद सीधे थाने पहुंच कर महिला शक्ति मिशन और पर्व दशहरा, दूर्गा पूजा और रामलीला कि सुरक्षा सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को देते हुए अपने ज्ञंतव्य को रवाना हो गए।इस अवसर सीओ.डा.अजय बिक्रम सिंह, एच.एस.ओ. योगश यादव, अपराध निरीक्षक महेन्द्र यादव सहित थाने कि भारी संख्या मे पुलिस फोर्स तैनात रही।