बाइक सवार मोबाइल लेकर फ़रार, मुकदमा दर्ज
मधुबन/मऊ। स्थानीय थाना क्षेत्र के चकऊथ में मोबाइल छिनैती का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया। इस मामलें में पुलिस संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुटी हुई है।
अमरेश कुमार पुत्र स्व. चन्द्रशेखर का आरोप है कि यह बीते 4 सितंबर को छेदी गुप्ता के गैरेज से शाम को काम करके लौट रहा था। तथा सड़क किनारे मोबाइल से बात करते हुए जा रहा था। तभी पिछे से वाइक पर सवार दो लोगों में एक ने मोबाइल को छिन लिया। इसके उपरांत पीड़ित मोबाइल छिनकर भाग रहे बदमाशों का पीछा किया लेकिन वह रफूचक्कर हो गए। इसके उपरांत पीड़ित 112 नम्बर डायल को सूचित किया। तथा स्थानीय थाने में तहरीर दी। इस मामलें में पुलिस अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुटी हुई है।