शिक्षक दिवस : शिक्षक है मेरी मंजिल, शिक्षक भविष्य मेरा
डॉ.निशा नंदिनी गुप्ता…
शिक्षक है मेरी मंजिल
शिक्षक भविष्य मेरा।
गोविंद की गरिमा
सिखाता शिक्षक मेरा।
संस्कार-संस्कृति की
शिक्षक धरोहर है…
सुलझे ना कोई उलझन
सुलझाता मेरा शिक्षक।
अंगुली पकड़ कर लिखना
सिखाता शिक्षक मेरा।
शिक्षक है मेरी मंजिल
शिक्षक भविष्य मेरा।
दिव्या ज्योति ज्ञान की
शिक्षक विकास देश का…
मूल्य मानवता का पाठ
पढ़ाता मेरा शिक्षक।
बालक को सच्चा इंसा
बनाता शिक्षक मेरा।
शिक्षक है मेरी मंजिल
शिक्षक भविष्य मेरा।
शिक्षक सम न दूजा
धरती पर है ना कोई…
पाठशाला का उजाला
शिक्षक है मेरा शिक्षक।
माता-पिता से बढ़कर
होता है मेरा शिक्षक।
शिक्षक है मेरी मंजिल
शिक्षक भविष्य मेरा।
मान-सम्मान- गौरव
छवि नर में नारायण…
अमृत का प्रेम प्याला
होता है मेरा शिक्षक।
वतन का रखवाला
बनाता शिक्षक मेरा।
शिक्षक है मेरी मंजिल
शिक्षक भविष्य मेरा।