तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार, पंहुचा हवालात
@ पवन कुमार पाण्डेय
मधुबन ।स्थानीय थाना क्षेत्र के चचाईपार से 315 बोर देशी तमंचा के साथ पुलिस एक असलहा तस्कर को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
उपनिरीक्षक अशोक कुमार तिवारी अपने हमराहियों के साथ चचाईपार में गश्त पर थे। उसी दौरान एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में वाइक से जाता दिखाई दिया। जैसे ही पुलिस को देखा वाइक घुमाकर भागने का प्रयास किया। यह देख पुलिस सक्रियता के साथ संबंधित युवक को गिरफ्तार कर लिया ।तथा पुछताछ में युवक ने अपना नाम पता अभिषेक निवासी रसूलपुर गौतम बताया। तलाशी में इसके वाइक के डिक्की से 315 बोर का एक तमंचा बरामद किया गया। इस मामलें में पुलिस आरोपी को संबंधित धाराओं मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया।