अपना जिला

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का 31वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

मऊ।अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का 31वां स्थापना दिवस धूम धाम से नगर के वैश्य अतिथि भवन में देर रात मनाया गया। इस अवसर पर समारोह में जनपद के विभिन्न अंचलों से आए हुए व्यापारियों का अभिनंदन वंदन तथा स्वागत करते हुए जिलाध्यक्ष डा. रामगोपाल गुप्त ने कहा कि व्यापारी के राजस्व से ही प्रदेश और देश में समृद्धि आती है व्यापारी ही राजस्व की रीढ़ होता है। डा. गुप्त ने कहा कि व्यापारी यदि सुरक्षित है तो पूरा देश सुरक्षित है।आज उत्तर प्रदेश की योगी सरकार देश के भाग्य विधाता व्यापारियों की सुरक्षा के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर संगठन के जिला महामंत्री कन्हैया जायसवाल तथा उत्तरप्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल जनपद मऊ के जिलाध्यक्ष अजहर कमाल फैजी ने सभी व्यापारियों को स्थापना दिवस की बधाई तथा शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसान अन्नदाता है तो व्यापारी देश का भाग्य विधाता है। उन्होंने कहा कि आज व्यापारी गुंडा मवाली रंगदारी आदि के भय से मुक्त होकर स्वच्छंदता से व्यापार कर रहा है।समारोह के व्यापारियों का स्वागत माला पहना कर संगठन मंत्री सुभाष कन्नौजिया तथा मीडिया प्रभारी आनंद गुप्ता ने किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह जिला महामंत्री महातम यादव ने नगर उपाध्यक्ष नीरज अग्निवेश गामा यादव तथा हरिशंकर गुप्ता व हाजी अनवर अली को अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया । अंत में प्रदेश की योगी सरकार को व्यापारी दिवस को 29 जून व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मान्यता देने के लिए धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर अरुण जायसवाल अनिल शर्मा जफर बुलबुल अजीत मौर्य हाजी इफ्तेखार अलंकार पारस नाथ मौर्य फैयाज अहमद सौरभ मद्धेशिया अभिषेक मद्धेशिया अमित कुमार समेत बहुत से व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *