स्कूल ड्रेस में न होने की वजह से छात्रा को गेट से लौटाया, घर नहीं पंहुची अपहृत की आशंका!
चिरैयाकोट/मऊ। स्थानीय नगर स्थित एक इण्टर कालेज मे अपनी बड़ी बहन के साथ पढने आई 15 वर्षीय छात्रा को बिना ड्रेस के होने पर स्कूल मे प्रवेश नही मिला। तत्पश्चात बड़ी बहन को तो स्कूल में प्रवेश मिला लेकिन कक्षा 10 की छात्रा को स्कूल गेट से ही लौटा दिया गया। उसके बाद से ही छात्रा लापता है।
इस बावत छात्रा की मां ने थाने मे पुत्री के घर न पंहुचने व अपहृत होने कि तहरीर दी है। पुलिस घटना को गम्भीरता से लेते हुए पीडिता कि तहरीर अपहृत कि बीए.एन.एस.कि सम्बंधित धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही मे जुटी हुई है।
चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के एक ग्राम की निवासिनी द्वारा थाने मे तहरीर के मुताबिक मंगलवार को उसकी पुत्री जो 15 वर्ष की थी, मंगलवार को चिरैयाकोट नगर स्थित एक इण्टर कालेज मे पढने आई थी। परन्तु स्कूल ड्रेस मे न होने के कारण उसे स्कूल मे प्रवेश नही मिला। चुकि छात्रा ड्रेस इसलिए नहीं पहन पाई कि उसके ड्रेस को चूहों ने कुतर दिया था, वह सोची स्कूल हो ले फिर ड्रेस ले लेंगे, लेकिन स्कूल के लोगों ने ड्रेस की वजह से उसे गेट से लौटा दिया और बड़ी बहन को स्कूल में अपने क्लास में चली गई। जब उक्त छात्रा के चाचा स्कूल में उसे ड्रेस और किताब आदि दिलाने के लिए पहुँचे तो उन्हें पता चला कि ड्रेस न होने की वजह से तो छात्रा को गेट से ही लौटा दिया गया। वो स्कूल में नहीं है तो उन्होंने फ़ोन करके छात्रा की माँ से बताया की भतीजी यहाँ नहीं है जिस पर वो बोली की घर भी नहीं पहुँची है उसके बाद परिवार के लोग डर कर आनन फ़ानन में थाने पंहुच तत्पश्चात पीडिता कि मां ने अपहृत होने कि तहरीर दी।
इस सम्बंध मे थाना एच.एस.ओ. योगेश यादव ने बाताया कि घटना कि गम्भीरता के देखते नये कानून के अन्तर्गत बीएनस कि धाराओं मे अपहृत का एफआईआर दर्ज कर लिये गया है। आगे कि कार्यवाही जारी है।