गांव के मुख्य मार्ग को अवरुद्ध करने का आरोप, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
@ पवन कुमार पांडेय
मधुबन । स्थानीय तहसील क्षेत्र के कटघराशंकर में मुख्य मार्ग पर दिवाल और शौचालय की टंकी बनाकर रास्ता अवरुद्ध करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को ग्रामीण मुखर हो गये । तथा प्रदर्शन करते हुए मार्ग को बहाल कराने की मांग किये ।
कटघराशंकर में ग्राम पंचायत द्वारा नाली और खडंजा निर्माण कराया जा रहा है । आरोप है कि उस मार्ग पर एक महिला द्वारा जबरन दिवाल और शौचालय की टंकी बनाकर मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया है । ग्रामीण जब मार्ग को बहाल करने की मांग किया तो महिला द्वारा फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी दिया जा रहा है । ग्रामीणों का कहना है कि रास्ते के बहाली के लिए उच्च अधिकारियों से शिकायत भी बेअसर साबित हो रहा है । प्रशासनिक संवेदनहीनता के कारण आरोपी महिला के मंसूबे सिर चढ़कर बोल रहा है ।इससे आहत ग्रामीणों ने निर्माण स्थल पर प्रदर्शन करतें हुए जमकर नारेबाजी किया ।तथा उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मुख्य मार्ग को बहाल कराने की मांग किया । इस अवसर पर विनोद कुमार,अखिलेश कुमार, अभिमन्यू ,गोविंद मल्ल, हंसनाथ पांडेय, दीपक मद्धेशिया ,देवेंद्र पासवान आदि रहें ।