राज्य ललित कला अकादमी के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ सुनील विश्वकर्मा मऊ में स्वागत से हुए अभिभूत
मऊ। जनपद के कोपागंज के मूल निवासी काशी विद्यापीठ के कला संकाय के विभागाध्यक्ष एवं संस्कार भारती के राष्ट्रीय चित्रकला प्रमुख, अयोध्या में रामलाल विग्रह के चित्रकार डॉक्टर सुनील कुमार विश्वकर्मा राज्य ललित कला अकादमी के नवनियुक्त अध्यक्ष दर्जा प्राप्त मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गृह जनपद में आगमन पर फूल माला व गगनभेदी नारा के साथ स्वागत किया गया। “संस्कार भारती” की मऊ इकाई द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन का कार्यक्रम स्थानीय “डीसीएस के स्नातकोत्तर महाविद्यालय” मऊ के प्रांगण में आयोजित किया गया। स्वागत से अभिभूत डॉ सुनील कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि पिछड़े पूर्वांचल के लिए कला एवं साहित्य के क्षेत्र में जितना भी संभव हो सकेगा हम उसके लिए कोशिश करेंगे। उन्होंने आगे कहा की मऊ कला की दृष्टि से पहले से भी समृद्धशाली रहा है अब आगे और भी कला के रूप में तरक्की करेगा। पंडित देवनाथ संगीत महाविद्यालय के प्रबंधक गिरजा शंकर त्रिपाठी ने तिलक लगाकर के आशीर्वाद एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उनका स्वागत करते हुए डीसीएस के पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सर्वेश पांडेय ने कहा कि आपका यह पदभार ग्रहण करने से पूरे मऊ के लोगों में उल्लास का माहौल है और जनपद के कलाकार आपसे काफी आशान्वित हैं। संस्कार भारती के “जिला अध्यक्ष” शिवेंद्र त्रिपाठी ने माल्यार्पण एवं अंग वस्त्रम पहनकर उनका स्वागत किया। पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर रामनिवास राय, काशी प्रांत के पूर्व लोक कला प्रमुख प्रमोद राय, इकाई के कोषाध्यक्ष आशीष गुजराती, उप महामंत्री अनुराग बरनवाल एवं डीसीएस के पीजी कॉलेज के प्रबंधक श्री कृष्ण कुमार खंडेलवाल ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। प्रेस से वार्ता के दौरान डॉ सुनील कुमार विश्वकर्मा ने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में जनपद को बहुत कुछ मिलने जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंकज तिवारी, नारायण प्रसाद पांडे, श्री प्रकाश गुप्त श्री नरेश, शुभम , अनिल कुमार आदि लोगों ने सहभाग किया। अंत में संस्कार भारती मऊ इकाई के अध्यक्ष “शिवेंद्र त्रिपाठी” ने डॉक्टर सुनील का तथा कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार बंधुओ एवं उपस्थित जनमानस का धन्यवाद ज्ञापन एवं आभार व्यक्त किया। इसके अलावा सुनील विश्वकर्मा का स्वागत नगर व जनपद में कई जगह किया गया ।