अपना जिला

बाढ़ आश्रित गृह का ADM ने निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश

@ पवन कुमार पांडेय
मधुबन । बाढ़ के विभीषिका से प्रभावित लोगों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से सोमवार को अपर जिलाधिकारी और एसडीएम अखिलेश सिंह यादव चक्की मुसाडोही पहुँचकर बाढ़ के जल स्तर का हाल जाना । तथा बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनते हुए उनकी हर संभव मदद करने का भरोसा दिया । इसके उपरांत तेलिया कला देवरिया में स्थित बाढ़ आश्रित गृह का निरीक्षण कर जल स्तर में बृद्धि के उपरांत प्रभावित इलाकों से बाढ़ पीडितों को आश्रित गृहों में प्रतिस्थापित करने के निर्देश दिये । सरयू नदी के जल स्तर में पुनः एक बार बृद्धि को देखते हुए प्रशासनिक कवायद तेज हो गई है । तथा बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासनिक सभी तैयारियां पुर्ण है ।निरीक्षण के दौरान एडीएम ने नावों की संख्या बढाने के साथ ही महिलाओं , बच्चों और बुजुर्गों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से निकाल कर आश्रित गृह में प्रतिस्थापित करने का निर्देश दिया । इस अवसर पर एसडीएम अखिलेश सिंह यादव, तहसीलदार शैलेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार अमरनाथ यादव, लेखपाल अविनाश कुमार आदि रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *