उत्तर प्रदेश

लोग पार्टी ने शाहजहांपुर व हरदोई में किया प्रवास, यूपी में 403 सीट पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी

लोग पार्टी के प्रवास कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को हरदोई जनपद में जनसंपर्क के दौरान कई संगठित साथियों का साथ सहयोग मिला राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय शंकर पांडे के दिशा निर्देश पर यह प्रवास कार्यक्रम किया जा रहा है। संगठन महामंत्री पंकज दुबे व राष्ट्रीय सचिव राघवेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में प्रदेश के सभी साथियों से मिलकर 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन पर विस्तार से चर्चा की गई।
संगठन महामंत्री पंकज ने अपने विचार रखते हुए कहा कि देश प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था चिकित्सा व्यवस्था चौपट हो गई है हर तरफ अन्याय गरीबी बेरोजगारी का बोलबाला है इसको मिटाने के लिए हम लोग संघर्ष कर रहे हैं आप सभी लोग पार्टी से जुड़ कर देश को एक ईमानदार सरकार देने में सहयोग करें। हम पार्टी ही नहीं परिवार बनाने निकले हैं जनता को उनका हक दिलाने हेतु हम लोग प्रतिबद्ध हैं ईमानदार राजनीति को लाए बिना समाज व देश का भला नहीं किया जा सकता है इसलिए आप सभी लोग पार्टी से जुड़ कर देश को मजबूत करें।
“जुर्म को जो न रोके वह शामिल है जुर्म में।
कातिल को जो ना रोके वह कातिल के साथ है”
राघवेंद्र शुक्ला ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हम जनता के मौलिक समस्याओं को दूर करना चाहते हैं इसके लिए ईमानदार नेतृत्व की जरूरत है हम अपील करते हैं जन सामान्य से कि आगे आए एक ईमानदार राजनीति को लाने में सहयोग करें।
कार्यक्रम में सत्य प्रकाश दीक्षित, उमाशंकर मिश्र, शशांक मिश्र, सूर्यकांत, श्रीकांत मिश्र, एडवोकेट श्याम मोहन बाजपेई, रजनीश कुमार पांडे आलोक अभिषेक पवन गुप्ता राजू दीक्षित आशीष बाजपेई रोहित दीक्षित सत्यम दीक्षित सोमेंद्र पांडे श्यामवीर आदि लोगों ने पार्टी के विचारों पर निष्ठा जताई और आगे पार्टी से जुड़ कर कार्य करने का निश्चय किया नीति के बारे में वृहद चर्चा की गई और आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चयन के लिए भी चर्चा किया गया

इसके साथ ही शाहजहांपुर जनपद के सक्रिय सदस्यों से मुलाकात कर पार्टी संगठन को विस्तार देने विषय पर चर्चा करते हुए लोग पार्टी के संगठन महामंत्री पंकज दुबे जी ने कहा कि हम पार्टी नहीं परिवार बनाने आए हैं लोग पार्टी के ईमानदार नेतृत्व से जुड़कर ईमानदार राजनीति को देश में लाने के भागीदारी बने और अपने समाज व प्रदेश को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाएं आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी नेतृत्व ने 403 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का फैसला लिया है आप सभी से आवाहन करते हैं कि सद् चरित् ईमानदार चरित्र के लोग आगे आएं लोग पार्टी के इस महायज्ञ में अपनी अपनी आहुति दें मुख्यालय से पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राघवेंद्र शुक्ला ने कहा कि देश में गैर बराबरी जाति धर्म अन्याय की राजनीति को खत्म करने में आप सभी का साथ सहयोग चाहते हैं लोग पार्टी आपको विश्वस्तरीय मुफ्त शिक्षा, चिकित्सा देने के साथ-साथ बेरोजगारी को पूरी तरह से खत्म करने का निश्चय किया है इसलिए ईमानदार नेतृत्व के साथ एक ईमानदार राजनीति के साथी बने अपना व अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करें बैठक में प्रदेश महिला अध्यक्ष डॉ नमिता सिंह जनपद शाहजहांपुर के जिला अध्यक्ष डॉ अमित सिंह जी उपाध्यक्ष सफीक उद्दीन अंसारी तथा हमारे अभिन्न साथी मार्गदर्शक बाबूजी भगवंत राम की उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5373

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5373