खेल-खिलाड़ी

मऊ में दो दिवसीय महिला और पुरुष जिला कबड्डी चैंपियनशिप का 7 व 8 जून को

मऊ। जिला कबड्डी चैम्पियनशिप मऊ मोहम्मदाबाद गोहना के उच्च प्राथमिक विद्यालय खालिसा के प्रांगण में आगामी 7 और 8 जून 2022 समय सायं 5 बजे से महिला एंव पुरुष जिला कबड्डी चैम्पीयनशिप का आयोजन जिला कबड्डी एसोसिएशन मऊ के तत्वाधान में किया जायेगा।

जिला कबड्डी एसोसिएशन मऊ के सचिव अवनीश राय ने बताया कि हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा खेलों को ग्रामीण स्तर के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए जिस प्रकार से प्रयास किए जा रहे हैं उससे प्रेरित होकर हमारे एसोसिएशन के अध्यक्ष अलेक्षेन्द्र विक्रम सिंह ( मदन सिंह), चेयरमैन राजा आनंद ज्योति सिंह बैठक में निर्णय लिया है कि जून माह में खेलो के प्रति आकर्षण पैदा करने के साथ कबड्डी से जुड़े महिला पुरुषों को उत्साहित करने के लिए दो दिवसीय जिला कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन 7 और 8 जून को तय है।
वहीं अवनीश राय ने आगे बताया कि जनपद के सभी महिला पुरुष खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेने की सूचना 1 दिन पहले ”राजू यादव मों. 9506128825 और कोच जैनुल आपदीन माें. 7897001600 इस दो नम्बरो पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही आप सभी खेल प्रेमियों से निवेदन है कि इस कार्यक्रम में पहुंचकर खेल की शोभा बढ़ाने और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें।

अध्यक्ष अलेक्षेन्द्र विक्रम सिंह (मदन सिंह) ने बताया कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए हम हमेशा तत्पर रहते हैं और हम आशा करते है कि इस कार्यक्रम में आप सभी जनपद वासियों से निवेदन है कि इस आयोजन में पहुंचकर कबड्डी की चैंपियनशिप को चैंपियनशिप में आए हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें।

जिला कबड्डी एसोसिएशन चेयरमैन राजा आनंद ज्योति सिंह ने बताया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने खेलों को बढ़ावा बढ़ाने के लिए और ग्रामीण स्तर पर नए प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर लाकर उन्हें देश का एक खेल का चेहरा बनाने के लिए खेलो इंडिया के तहत लगभग 4 वर्षों से अनवरत प्रयासरत हैं जिसके चलते ग्रामीण स्तर के बच्चे खेलों में अपना भविष्य तलाश रहे हैं।
वही हमारे मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय स्तर पर पदक लाने वाले युवाओं को नौकरी देकर और राजधानी में प्लाट देकर उन्हें सम्मानित कर रहे हैं। ऐसे में सभी जनपद वासियों से निवेदन है कि खेल में सहभागी बने मऊ के खालिसा उच्च प्राथमिक विद्यालय में 7 और 8 जून को होना सुनिश्चित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5373

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5373