जेल कैदी उत्पाद : ऑटो सैनिटाइजर स्टैंड के प्रथम ग्राहक बने आशीष
मऊ। जिला कारागार द्वारा के कैदियों द्वारा निर्मित किया गया ऑटो सैनिटाइजर स्टैंड प्रथम डिलीवरी जायसवाल युवा समाज जिला कोषाध्यक्ष आशीष कुमार जायसवाल को जेल अधीक्षक अविनाश जी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया।
गौरतलब हो कि जिला कारागार में जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी की पहल पर एक उद्योग केंद्र की स्थापना कर कैदियों द्वारा तमाम आवश्यक सामग्रियों का उत्पादन किया जा रहा है। जिसमें पेपर प्लेट (पत्तल), लिफाफा, अगरबत्ती के साथ ही ऑटो हैंड सैनिटाइजर स्टैंड भी बनाया जा रहा है। जिसका लोकार्पण जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने किया। उक्त उपकरण के प्रथम ग्राहक के रूप में आशीष जायसवाल गंगा ट्रेडिंग कंपनी ने बुक कराया। जिसकी आज उन्हें अधिकारियों की उपस्थिति में स्वयं जेल अधीक्षक अविनाश जी द्वारा सुपुर्दगी की गई।


