तालाब में मछलियों के मरने से लोगों का जीना दुश्वार
नगर के चकमेहन्दी मऊ स्थित नगर पालिका के पोखरी में मछलियाँ मर कर पानी के ऊपर तैर रही हैं और सड़ने लगी हैं। बदबू इतना आ रहा कि आस-पास के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। ज्ञात हो की ये पोखरी रिहायशी बस्ती के बीच स्थित है ऐसे में बीमारीे फैलने के आशंका से लोग डरे हुए हैं। प्रशासन इसकी तुरंत सफाई करवाये जिससे लोगों की समस्या का समाधान हो सके।


