पुण्य स्मरण

व्यवसायी इंदुशेखर राय को मातृशोक

कोपागंज। जिले के कोपागंज विकासखंड के शहरोज गांव निवासी प्रख्यात समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता इंदुशेखर राय की माताजी 85 वर्षीय श्रीमती पानमती देवी पत्नी श्री लल्लन राय का सोमवार की दोपहर निधन हो गया। वह कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं। इसकी सूचना मिलते ही जिले भर के सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में सियासी दिग्गजों ने शहरोज स्थित इंदुशेखर राय के घर पहुंचकर गतात्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शोक संतप्त परिवार का ढ़ांढस बंधाया। मंगलवारकी दोपहर दोहरीघाट स्थित पवित्र सरयू नदी के तट पर मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इंदु शेखर राय के पिता श्री लल्लन राय ने मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार के सनातन धर्म कर्म को पूर्ण किया। माताजी को श्रद्धांजलि देने वालों में कई जनप्रतिनिधियों सहित राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव देव प्रकाश राय, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, पूर्व ब्लाक प्रमुख सर्वेश राय, वरिष्ठ भाजपा नेता योगेंद्र नाथ राय, भाजपा नेता राघवेंद्रराय शर्मा सहित कई नेता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *