सपा नेता व पूर्व विधायक बैजनाथ पासवान पर FIR
० पूर्व विधायक पर फर्जी जन्मतिथि के आधार पर विधानसभा का चुनाव लड़ने के मामले में दर्ज हुआ मुकदमा
चिरैयाकोट/मऊ। जनपद न्यायालय के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डाँ. कृष्ण प्रताप सिंह ने विधानसभा क्षेत्र 355 मुहम्मदाबाद गोहना से 14 वीं विधानसभा के सदस्य बने पूर्व विधायक बैजनाथ पासवान पर जन्मतिथि में हेरा-फेरी कर नामांकन पत्र दाखिल कर चुनाव लड़ने के मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश पर थाना चिरैयाकोट के प्रभारी निरीक्षक योगेश यादव ने मुकदमा संख्या 0162 दिनांक 12-10-2024, भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 419, 420, 467, 468 व 471 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर जाँच शुरू कर दी है।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दो बार के पूर्व विधायक बैजनाथ पासवान पर मुक़दमा दर्ज होने की ख़बर के बाद पूरे जनपद में एवं राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है।
बताते चले की हलधरपुर थाना क्षेत्र के गुलौरी गांव निवासी विनय कुमार पुत्र रामगुन प्रसाद ने सीजेएम न्यायालय में धारा 156 (3) सीआरपीसी के तहत प्रार्थना पत्र दिया था। इसमें उन्होंने मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक रहे बैजनाथ पासवान निवासी कमालुद्दीनपुर थाना चिरैयाकोट को आरोपी बनाया है। विनय का आरोप है कि विधानसभा मुहम्मदाबाद गोहना 355 विधानसभा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के बैजनाथ पासवान पहली बार फरवरी सन् 2002 में 14 वीं विधानसभा के सदस्य विधायक निर्वाचित हुए। उन्होंने विधानसभा चुनाव के नामांकन में अपनी जन्मतिथि 3 अप्रैल 1957 भरा है, जो गलत एवं कूटरचित एवं फर्जी जन्म प्रमाण पत्र दाखिल करके चुनाव जीते थे। बैजनाथ पासवान माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश सर्वोदय इंटर कॉलेज अनूपपुर खेताबपुर जनपद गाजीपुर से सन 2005 में 10 वीं की परीक्षा पास किया। जिनका अनुक्रमांक 2531616 है। जिसमें उनकी जन्मतिथि 2 जुलाई 1987 अंकित है, तथा वह रेगुलर पढ़कर पास हुए। पहली बार 14वीं विधानसभा के सदस्य बनते समय उनकी उम्र 14 वर्ष 7 माह 26 दिन रही। उनका आरोप है कि बैजनाथ पासवान ने फर्जी एवं कूटरचित जन्म प्रमाण पत्र बनवाकर निर्वाचित हुए। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डाँ. कृष्ण प्रताप सिंह ने मामले की एफआईआर दर्ज कर विवेचना करने का आदेश प्रभारी निरीक्षक थाना चिरैयाकोट को दिया था जिसपर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जाँच शुरू कर दी है।
पूर्व विधायक बैजनाथ पासवान पर मुक़दमा दर्ज होने के बाद जनपद में तरह- तरह की चर्चा व्याप्त है। राजनीतिक गलियारे में लोग इस मामले को लेकर तरह तरह की बातें कर रहे हैं। ऐसे में अब पूरा मामला अदालत और पुलिस के पास है। जो वह जाँच शुरू कर दी है ।