भार्गवी सिंह बनी एक दिन की सीओ, समस्याएं सुनी
चिरैयाकोट/मऊ। स्थानीय थाना पर शुक्रवार को मिशन शक्ति फेज 5 के तहत सेक्रेड हार्ट स्कूल सरहुरपुर/मोहम्मदाबाद गोहाना के कक्षा 11वीं कि छात्रा भार्गवी सिंह सीओ मुहम्मदाबाद गोहना के स्थान पर एक दिन के लिए सीओ बनकर चिरैयाकोट मे रामलीला मंच पर होने वाले शस्त्र पूजन से संबंधित विवाद को हल कराया। उसके बाद महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। तथा थाना के विभिन्न रजिस्टर का अवलोकन किया। जिसके बाद क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद डा. अजय बिक्रम सिंह ने गिफ्ट देकर सीओ बनी छात्रा को सम्मानित किया। तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कोलौरा निवासी धन्नजय सिंह कि पुत्री भार्गवी सिंह सेक्रेड हार्ट स्कूल सरहुरपुर/मोहम्मदाबाद स्कूल मे कक्षा 11वीं कि छात्रा है।जो शुक्रवार को मिशन शक्ति फेज 5 तहत मुहम्मदाबाद गोहाना कि सीओ. बनकर चिरैयाकोट थाने पर आ पहुंची।जंहा रामलीला मंच पर होने वाले शस्त्र पूजन से संबंधित विवाद का निदान किया।वहीं महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए थाना के विभिन्न रजिस्टर का अवलोकन किया। जो लोगों मे विशेष चर्चा का विषय रहा।