अपना जिला

मऊ में IMA के लोगों ने काला फीता बाँध किया विरोध

मऊ। आर जी कर मेडिकल कॉलेज, कोलकाता पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध के विरोध में धरने एवं भूख हड़ताल पर बैठे हुए डॉक्टरों के ऊपर हो रही प्रशासनिक बर्बरता को लेकर आई एम ए के द्वारा देशव्यापी विरोध प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल के अंतर्गत आई एम ए मऊ के डॉक्टरों ने काला फीता बांध कर शांति पूर्वक से अपना काम कर विरोध दर्ज कर रहे हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर एससी तिवारी ने कहा कि एक तो महिला डॉक्टर के साथ जघन्य अपराध किया गया। उसके बावजूद न्याय की माँग को लेकर धरने पर बैठे चिकित्सकों के साथ सरकार मनमानी कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन का यह रवैया ठीक नही है उसे तत्काल बंद करना चाहिए । सचिव डॉक्टर कंचन आज़ाद ने कहा कि चिकित्सक न्याय के लिए शांतिप्रिय तरीक़े से विरोध कर रहे हैं। कृपया प्रशासन के लोग चिकित्सकों से न उलझें क्योंकि कोलकाता की घटना के बाद चिकित्सक समाज पहले से ही बहुत स्तब्ध है।
मऊ में चिकित्सकों ने अपने अपने अस्पताल OPD केंद्रों पर काला फ़ीता बांधकर के चिकित्सकों के ख़िलाफ़ हो रहे कार्रवाई का विरोध प्रदर्शन किया तथा सरकार से माँग की कि चिकित्सकों के साथ ग़लत रवैया न अपनाया उन्हें न्याय दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *