सुप्रसिद्ध व्यवसायी द्वारिका दास अग्रवाल का निधन
मऊ। सनबीम स्कूल मऊ के डायरेक्टर राकेश गर्ग के पिताजी परम भगवदीय वैष्णव ,नगर के सुप्रसिद्ध व्यवसायी (मऊ कोठी) निवासी द्वारिका दास अग्रवाल का 14-10-2024 दिन सोमवार को निधन हो गया। उनके निधन का समाचार सुनते ही लोग उनके आवास पर पंहुच शोक संवेदना व्यक्त किए।
उनका पार्थिव शरीर मंगलवार की सुबह उनके मुगलपुरा स्थित आवास से आर्य समाज मंदिर आया वहाँ से अंतिम यात्रा मणिकर्णिक घाट वाराणसी के लिए गया। जहां गंगा के पावन तट पर उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को किया गया।
इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से डा. एससी तिवारी, सुशील खंडेलवाल, सुशील अग्रवाल, पप्पी खंडेलवाल, प्रदीप सिंह, विजय बहादुर पाल, मुरलीधर यादव, डा. राजीव राय, सत्येंद्र गुप्ता, आनन्द सिंह रैकवार, आलोक खंडेलवाल, जितेंद्र राखोलिया, सीए विजय अग्रवाल, सुनील दूबे सोनू, सनबीम स्कूल के प्रधानाचार्य मिहनाज, पुनीत श्रीवास्तव, आर्येन्द्र वर्मा, विनय सिंह, राजीव सैनी आदि प्रमुख रहे।