खास-मेहमान

चौकी इंचार्ज की बेटी श्वेता को MD की पढ़ाई पूरी करने पर राज्यपाल ने किया सम्मानित

@आनन्द कुमार…

मऊ। पढ़ने का जुनून हो, लक्ष्य पर निगाहें हो तो मंजिल मिलती ही मिलती है। और जब मंजिल मिलने के बाद सम्मान राज्यपाल के हाथों मिले तो क्या कहना। इस सफलता पर परिवार सहित दोस्त, शुभचिंतकों व रिश्तेदारों का खुशी का ठिकाना क्या होगा इसका अंदाजा आप आसानी से लगा सकते हैं।
मऊ के सारहू चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार सिंह की बड़ी बेटी डॉ श्वेता सिंह को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पीजीआई में आयोजित एक कार्यक्रम में पीजीआई लखनऊ से एमडी की पढ़ाई पूरी करने पर सम्मानित किया गया।
डॉ श्वेता सिंह को राज्यपाल आनन्दी बेन ने सम्मानित किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक भी मौजूद रहे। डा. श्वेता सिंह पीजीआई लखनऊ से एमडी की पढ़ाई पूरी की हैं। डॉ श्वेता सिंह हाईस्कूल व इण्टर मीडिएट की पढ़ाई मिर्जापुर जनपद से भारतीय बालिका इण्टर कालेज से करके, एमबीबीएस केजीएमसी लखनऊ से की है।
सारहू चौकी इंचार्ज व उत्तर प्रदेश पुलिस में एसआई डॉ श्वेता सिंह के पिता प्रमोद कुमार सिंह जौनपुर जनपद के थाना बदलापुर के रूपचन्द्रपुर गांव के रहने वाले हैं। आपके दादा का नाम स्व. लालता प्रसाद व दादी स्व. श्रीमती कलावती देवी है।
डॉ श्वेता सिंह के भाई दीपक सिंह एमटेक करके मेट्रो ट्रेन कम्पनी में इंजीनियर हैं। छोटी बहन शालिनी सिंह बीटेक करके पीसीएस की तैयारी कर रही है।
एमबीबीएस की पढ़ाई केजीएमयू लखनऊ से पूर्ण होने के उपरांत एमडी पैथोलॉजी पीजीआई लखनऊ से करने के बाद डॉ श्वेता सिंह अपने लक्ष्य के प्रति अडिग हैं। वे डीएम की तैयारी कर चिकित्सा क्षेत्र में मजबूत मुकाम हासिल करना चाहती हैं। डॉक्टर श्वेता सिंह कहती है कि अगर व्यक्ति अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहें अडिग रहें तो उसे सफलता पाने से कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले एवं मेडिकल की तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं को खासकर कहा कि आप पूरी ईमानदारी से अपनी पढ़ाई में ध्यान दीजिए अपने लक्ष्य को निशाना बनाइए और मेहनत करिए आपको सफलता पाने से कोई रोक नहीं सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *