अपना जिला

गोली मारकर लूट की घटना में 03 शातिर लुटेरे गिरफ्तार

मऊ । पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी घोसी अभिनव कन्नौजिया के कुशल नेतृत्व में एसओजी टीम व थाना घोसी पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब आज दिनांक 04.07.2020 को जरिये मुखबिर की सूचना पर सिकटिया बार्डर के पास से पुलिस मुठभेड़ में मु0अ0सं0 488/20 धारा 394, 307 भादवि से सम्बन्धित तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अवैध रिवाल्वर (0.32 बोर) व 005 जिंदा कारतूस, एक अवैध तमंचा (12 बोर) व एक जिंदा/एक खोखा कारतूस, लूट में प्रयुक्त मो0साईकिल एचएफ डिलक्स (यूपी 54 एजे 7042) व डिग्गी से लूट का लैपटाप एवं लूट के 49 हजार 670 रुपये बरामद किया गया।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 22.06.2020 को थाना घोसी क्षेत्रान्तर्गत मुस्कुरा कटरवा पुलिया के पास एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन अज्ञात अभियुक्तों द्वारा, वादी प्रेमचंद राजभर निवासी रसूलपुर थाना घोसी व उसके बेटे को घर लौटते समय पिस्टल से हमला/गोली मारकर एक लैपटाॅप, एक मोबाईल व 01 लाख 40 हजार रुपये लूट लिया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना के जल्द से जल्द अनावरण हेतु पुलिस टीमें गठित कर सख्त दिशा-निर्देश दिये गये।
पूछताछ के दौरान उक्त अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम तीनों लोग एक मो0सा0 से तथा हमारे दो साथी जो दूसरी मो0सा0 जो हम लोगो के पीछे आ रहे थे जो फायरिंग कर भागे हैं उनका नाम रवीन्द्र पुत्र रमाकांत निवासी रसूलपुर घोसी व लालू यादव पुत्र सूर्यबली निवासी कपारगढ़ थाना जीयनपुर आजमगढ़। कड़ाई से पूछताछ के दौरान बताया गया कि हम लोग दिनांक 22.06.20 को मुस्कुरा पुलिया के पास से एक मो0सा0 सवार के सिर पर रिवाल्वर के बट से मारकर लैपटाप व 01 लाख 40 हजार रुपये छीनने की कोशिश किये लेकिन रुपये न देने पर लालू यादव ने फायरिंग कर उक्त लैपटाप/मोबाइल व रुपये छीन लिये, मई 2020 में थाना मुहम्मदाबाद क्षेत्रान्तर्गत ओवरटेक करने को लेकर रेलवे कर्मचारी को गोली मार दिये थे तथा जून 2020 में थाना दोहरीघाट क्षेत्रान्तर्गत हरसरा बुजुर्ग हाइवे मोड़ के पास 09 हजार रुपये की लूट किये थे। साथ ही साथ यह भी बताया गया कि हम लोग घटना के दौरान मो0सा0 का नम्बर प्लेट बदल-बदल कर तथा पुलिस चेकिंग से बचने के लिये फर्जी आई कार्ड का प्रयोग कर बच जाते हैं। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध क्रमशः मु0अ0सं0 521/20 धारा 307,419,420,467,468,471 भादवि, मु0अ0सं0 522,523,524/20 धारा 3/25 आयुद्ध अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-
1. प्रदीप यादव उर्फ पहलवान पुत्र दिलीप यादव निवासी उसरी खुर्द थाना दोहरीघाट मऊ (एक रिवाल्वर 32 बोर, 03 जिंदा कारतूस व लूट के 19 हजार 670 रुपये)
2. अजय कुमार पुत्र रमाकांत निवासी मुजार बुजुर्ग थाना घोसी मऊ। (एक तमंचा व 02 जिंदा/खोखा कारतूस व लूट के 14 हजार रुपये)
3. सत्यपाल पुत्र रवीन्द्र निवासी सिरसिया थाना घोसी मऊ। (02 जिंदा कारतूस .32 बोर, लूट के 16 हजार रुपये)
वांछित अभियुक्त-
1. रवीन्द्र पुत्र रमाकांत निवासी रसूलपुर घोसी।
2. लालू यादव पुत्र सूर्यबली निवासी कपारगढ़ थाना जीयनपुर आजमगढ़।
बरामदगी-
1. एक अवैध रिवाल्वर (0.32 बोर) व 05 जिंदा कारतूस।
2. एक अवैध तमंचा (12 बोर) व एक जिंदा/एक खोखा कारतूस।
3. लूट में प्रयुक्त मो0साईकिल एचएफ डिलक्स (यूपी 54 एजे 7042)।
4. लूट के 49 हजार 670 रुपये व लैपटाप।
गिरफ्तार/बरामदकर्ता पुलिस टीम-
निरीक्षक अविनाश सिंह प्रभारी एसओजी टीम मऊ, उ0नि0 अमित मिश्रा, आ0 रितेश राय, आ0 नीरज शर्मा, आ0 कमलेश ठाकुर, आ0 सुशील यादव, आ0 अवधेश यादव, आ0 संजीव कुमार सिंह एसओजी टीम मऊ।
आ0 विवेक सिंह व आ0 संजय सिंह सर्विलांस सेल मऊ।
निरीक्षक समर बहादुर सिंह प्रभारी निरीक्षक घोसी, उ0नि0 धर्मराज यादव, आ0 शिवनरायण, आ0 आशुतोष सिंह, आ0 राहुल मौर्या, आ0 चालक घिसियावन यादव थाना घोसी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *