चांद सितारे आंख मिचौली खेलेंगे, हम आपस में फूल से होली खेलेंगे
घोसी संघर्ष समिति घोसी के तत्वाधान में अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में होली के दिन जुमा बाद हिन्दू मुस्लिम एकता को बनाए रखने के लिए पिछले सात सालों से फूलों की होली खेली गई और इस साल यह आठवां साल था, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि एक तरफ जहां नफरत फैलाई जा रही है वहीं पर आपसी सौहाद्र बनाए रखने के लिए फूलों से होली खेलकर एक मिशाल बना दी गई है इसी कड़ी में नगर पंचायत अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने कहा कि पिछले कई सालों से घोसी संघर्ष समिति घोसी फूलों वाली होली खेलती चली आ रही है जो अनेकता में एकता का संदेश है और हम सभी इसकी सराहना करते हैं और साथ साथ चलते हैं, शेख हिसामुद्दीन ने कहा कि हमारी एकता और अखंडता को कोई भ्रमित नहीं कर सकता है हम एक थे एक हैं और एक ही रहेंगे, महामंत्री खुर्शीद खान ने कहा कि घोसी संघर्ष समिति घोसी फूलों वाली होली सभी समुदाय के लोगों को लेकर एक इतिहास रच दिया है जो अनवरत जारी रहेगी, कैप्टन राम विजय पांडेय ने कहा कि हम अगर हिन्दू मुस्लिम एकता देखनी है तो फौज में ही देखने को मिलती है जहां होली, दिवाली, ईद एकसाथ मिलकर मनाई जाती है और जो घोसी संघर्ष समिति फूलों वाली होली खेलती है वह बहुत ही सराहनीय कार्य है मैं अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय को धन्यवाद देता हूं कि जिन्होंने ऐसी पहल की है और हमेशा इसी तरह जारी रखने को कहा।
इसी कड़ी में सन्नू अजमी ने कहा कि ह से हिंदू है और म से मुसलमान तब जाकर हम बनता है और जब हम आ गया तो कोई भी हमें जुदा नहीं कर पाएगा, इसी तरह सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखे, बड़ागांव मोड़ से मझवारा मोड़ तक हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई, आपस में हैं भाई भाई, देश की रक्षा कौन करेगा, हम करेंगे, हम करेंगे, आवाज दो हम एक हैं और होली है भाई होली है, फूलों वाली होली है के नारे लगाते हुए मझवारा मोड़ पर गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए समापन किया गया, सुदर्शन कुमार ने बहुत ही अच्छे तरीके से संचालन करते हुए सभी को एक सूत्र में बांधे रखने का कार्य किया, अबरार घोसवी ने अपने गीतों से सभी दिल जीत लिया जब अबरार घोसवी ने अपनी गीत,,, चांद सितारे आंख मिचौली खेलेंगे, हम सब मिलकर फूल से होली खेलेंगे गाया तो पूरी महफिल झूम उठी, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय, चेयरमैन मुन्ना प्रसाद गुप्ता, शेख हिसामुद्दीन, सुदर्शन कुमार, खुर्शीद खान, कैप्टन राम विजय पांडेय, भोला विश्वकर्मा, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष इंतिखाब आलम, अब्दुला बुखारी समाजसेवी, जियाउद्दीन खान, राजेश जायसवाल, डाक्टर राजीव वर्मा, राजकुमार जी, स्वामी नाथ राय, वसूल्लाह अंसारी, चंद्रशेखर जी, देवेंद्र जी, रंजन जी, कैलाश राजभर, सुधाकर यादव, डाक्टर दिल नवाज, अनिल मिश्रा एडवोकेट, फहीम खान एडवोकेट, अमित कुमार, आशीष कुमार, नेहाल अख्तर, सन्नू अजमी, अशोक श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार, राजेश निषाद मास्टर साहब, गुड्डू भाई, योगेन्द्र आर्ट, सहित बहुत सारे लोग मौजूद रहे, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि नेक बनो, एक बनो, इंसान बनो, आप जिस भी समुदाय के हो वह रहे लेकिन पहले इंसान बनकर इंसानियत दिखावें, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने सभी साथियों का आभार व्यक्त किया और चेयरमैन मुन्ना प्रसाद गुप्ता जी ने इसका समापन किया।