अपना जिला

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, मऊ के जिलाध्यक्ष बने अभिषेक सिंह

#Abhishek singh

घोसी। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर विक्रम सिंह ने प्रदेश मंत्री कल्याण शाही विसेन की संस्तुति पर मऊ जनपद के घोसी तहसील क्षेत्र के पकड़ी बुजुर्ग गाँव निवासी अभिषेक सिंह उर्फ शेरू सिंह को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। उन्होंने अभिषेक के मनोनयन पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए यह आशा व्यक्त किया है कि वे संगठन के प्रति ईमानदारी व निष्ठा से कार्य कर मजबूती प्रदान करेंगे। अभिषेक सिंह को नई जिम्मेदारी मिलने पर लोगों में हर्ष व्याप्त है। इस संबंध मे लोगों ने बधाईयां प्रेषित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।
इस अवसर पर अभिषेक सिंह बंटू, मनीष सिंह, राजेश सिंह, सावन सिंह, हिमांशु सिंह, प्रिंस, रवि सिंह प्रभाकर सिंह ,राजेश सिंह, शमशेर सिंह आदि बधाईयां प्रेषित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

घोसी में एजेंसी के लिए सम्पर्क करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *