उत्तर प्रदेश

जबरन 20 रुपये के स्टैम्प पर हस्ताक्षर कराकर दिया तीन तलाक, पीड़िता ने लगाया आरोप

घोसी/मऊ। दहेज और दहेज को लेकर मारपीट के मामले तो आम बात हो गई हैं लेकिन शासन और प्रशासन के इतनी कड़ाई के बावजूद भी तीन तलाक के मामले सुनने में आ ही जा रहे हैं। जहां शासन और अदालत तीन तलाक के मामले पर रोक लगाने में पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है, वहीं कुछ समाज के ऐसे लोग समाज की बेटियों को जबरन तीन तलाक देने का खेल खेलने से बाज नहीं आ रहे हैं। वे तलाक के लिए येन केन प्रकारेण कुछ अलग कार्य अपना रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला आया है मऊ जनपद के घोसी कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के अहमदपुर असना गाँव निवासिनी तहमीना की तहरीर पर पति सहित आठ लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न सहित अन्य आरोपों में नामजद मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।
घोसी कोतवाली क्षेत्र के अहमदपुर असना गाँव निवासिनी तहमीना पुत्री स्वर्गीय अतिउल्लाह का निकाह मुस्लिम रीति रिवाज से 21 दिसम्बर 2021 को मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के बंदीकला निवासी तौहिद पुत्र तौफीक के साथ हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि निकाह के बाद से ही ससुराल के लोग दहेज के प्रताडित करते रहे। निकाह के समय माँग के अनुसार मोटरसाईकिल, फर्निचर, 2 लाख 51 हजार नकद, जेवरात देने के साथ ही बरातियों के स्वागत सत्कार में खातिरदारी में जमकर खर्च किया गया। पीड़िता ने कहा कि विदा होकर ससुराल जाने पर दस दिन तक सबकुछ ठीक रहा परन्तु जैसे ही ससुराल वालों को पता चला कि मायके में मेरे नाम से ज़मीन है तो वे उसको बेचकर पैसे की मांग करने लगे।मना करने पर सास असगरी बेगम पत्नी तौफीक, ननद यासमीन, नासरीन एवं राशिदा आफरीन पुत्रियां तौफीक, ननदोई जमशेद, जेठ एहतेशाम एवं एहसान पुत्रगण तौफीक एवं आजम पुत्र जमशेद ने गाली देते हुए मारे पिटे जिसकी शिकायत महिला थाना पर 24 जनवरी 2022 को की गई । जिसपर दबाव बनाकर समझौता करा लिये। इसके बाद 22 मार्च 2022 को फोन करके बुलाये और 15 -20 लोग धमकी देते हुए 20 रुपये के स्टैम्प पर हस्ताक्षर करा कर तीन तलाक दे दिये। इस संबंध में घोसी कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति सहित आठ लोगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। थानाध्यक्ष घोसी का कहना है कि मामले का एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। जो भी उचित कार्रवाई होगी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *