अपना जिला

दरोगा जी चोरी हो गई…यह गाना नहीं है, सच में दरोगा जी के यहां चोरी हो गई

मोहम्मदाबाद गोहना (मऊ) मोहम्दाबाद गोहना तहसील के ब्लॉक रानीपुर थाना क्षेत्र के शमशाबाद गांव निवासी दरोगा राजेंद्र कुमार यादव के घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने बीती रात्रि लाखो रुपए के आभूषण एवं नगदी पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात्रि में चोरों ने घर के पिछले हिस्से से बारजे के सहारे छत पर चढ़कर गए,वहा से सीढ़ी के रास्ते चोर आंगन में उतर गए।चोरो ने अंदर तीन कमरे के ताले को तोड़ कर घर के अंदर रखें जेवरात एवं नगदी को चुरा ले गए। इस घटना की जानकारी स्वजनों को प्रातः लगभग 5:00 बजे हुई। घटना की जानकारी होते ही परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर थाना रानीपुर फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गयी।घर के लोगो का कहना है कि प्रतिदिन की भांति सोमवार रात्रि को भी भोजन करने के बाद सभी सोने चले गए । रात्रि में जब गर्मी हुई तो हम सभी लोग घर के बरामदे में आकर सो गये, जबकि परिजनों ने सभी कमरों में ताला बंद कर रखा था,जिसका फायदा उठाते हुए अज्ञात चोर घर में घुस कर सभी कमरों का ताला तोड़कर 25 हजार रुपए नगदी हार, सिकड़ी,पायल ,झुमका, मंगलसूत्र व 32 थान सोना चादी के समेत लगभग 15 लाख रुपए के गहनों व नगदी को लेकर अज्ञात चोरों रफूचक्कर हो गए। राजेंद्र कुमार यादव जो गोरखपुर में एसआई के पद पर तैनात हैं इनके तीन लड़के हैं।जिनमें एक विनोद कुमार यादव यूपी पुलिस इलाहाबाद में तैनात है।पीड़ित के पुत्री की शादी हाल ही में होने वाली है, जिसको लेकर परिजन बेटी की शादी के लिए जेवरात भी खरीद चुके थे,जबकि इनकी एक बहू आजमगढ़ में टीचर है। उनकी तीनो बहुओं के आभूषण रखे हुए थे,जिसको रात्रि में चोरो द्वारा चोरी कर ली गयी। चोरी की घटना तहरीर रानीपुर पुलिस को पीड़ित ने मंगलवार को दिया है। चोरी की इस घटना की छानबीन में रानी पुलिस पुलिस जुट गयी है। जानकारी पर पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मदाबाद गोहना राजकुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे तथा फॉरेंसिक टीम कोभेजकर जांच भी करवाई। उन्होंने कहा कि जल्द ही चोरी का खुलासा कर लिया जाएगा। पुलिस टीम को चोरों की धरपकड़ के लिए लगा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *