अपना जिला

SP व SDM ने किया शिव मंदिर परिसर में लगने वाले महाहर धाम मेले का निरीक्षण

मरदह/ गाजीपुर।पुलिस अधीक्षक व सदर उप जिलाधिकारी ने किया महाहर धाम शिव मंदिर परिसर में लगने वाले मेले का किया निरीक्षण। धर्म और आस्था की पावन स्थली भगवान भोले नाथ की स्थली महाहर धाम में सावन मास के पवित्र अवसर पर दर्शन-पूजन करने आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए तैयारियों का जायजा लेने शनिवार को को
पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे व एसडीएम सदर प्रतिभा मिश्रा महाहर धाम पहुँचे।पुलिस अधीक्षक एंव एसडीएम ने सुरक्षा व्यवस्था सहित साफ-सफाई की तैयारियों का निरीक्षण किया।आगामी श्रावण मास के दौरान होने वाली कावड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने मरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत महाहर धाम का निरीक्षण किए तथा वहां के स्थानीय लोगों से वार्ता कर श्रावण मेले में उत्पन्न होने वाली समस्याओं का संज्ञान लेते हुए निस्तारण करने हेतु संबंधित को दिशा निर्देश दिया गया।आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया।एसपी ने बताया की महाहर धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी।सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया जा चुका है।सीसीटीवी कैमरों की उपलब्धता जगह-जगह रहेगी।बैरिकेटिंग, पार्किंग व्यवस्था, जल व्यवस्था, प्रकाश, बैरियर, फायर ब्रिगेड, पुलिस, पीएसी मालूम हो कि सावन मास के अवसर पर पूरे तीस दिन तक महाहरधाम में मेले जैसा भव्य आयोजन रहता है।जिसको लेकर प्रशासन तैयारियों में लगा हुआ है।इस मौके पर मंदिर समिति के लोग सभी तैयारियों को पूरा करने में जोर शोर से लगे हुए थे।इस मौके पर एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, सीओ कासीमाबाद बलिराम,थानाध्यक्ष दुष्यंत सिहं,मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष रामबचन सिंह,सचिव विरेंद्र सिंह, एडीओ पंचायत नवीन सिहं,प्रधान शिवलाल यादव,प्रवीण पटवा, रविप्रताप सिहं, शशिन्द्र सिहं,नरेन्द्र सिहं,शिवजी सिहं,अवधेश सिहं,बृजेश सिहं,प्रदीप सिहं,इन्द्रासन सिहं,धनंजय सिहं, मौजनाथ गिरी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *