एक ही परिवार के पांच सदस्यों की नृशंस हत्या

प्रयागराज के गंगापार में अपराधियों ने शुक्रवार को एक ही परिवार के पांच सदस्यों की नृशंस हत्या कर दी गई। घर में सो रहे परिवार के मुखिया राजकुमार 55 वर्ष, कुसुम पत्नी राजकुमार 52 वर्ष, मनीषा (दिव्यांग) पुत्री राजकुमार 23 वर्ष, मीनाक्षी पुत्री राजकुमार 22 वर्ष, बहू सविता पत्नी सुनील 25 वर्ष की हत्या कर दी। परिवार की एक पांच वर्ष की बच्ची को हत्यारों ने नहीं मारा। वहीं गृहस्वामी का पुत्र सुनील एक शादी समारोह में शामिल होने गया था वह भी बच गया। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रहे है। जिस परिवार की हत्या की गई है उसका मुखिया खेती और पशुओं की खरीद बिक्री करके परिवार का भरण पोषण करता था। शुक्रवार रात सभी घर में सो रहे थे। बदमाशों ने घर में घुसकर पांच लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी और सामान लूट कर भाग गए।
इसी बीच रात को बदमाशों ने घर में घुसकर चार लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी और सामान लूट कर भाग गए। शनिवार सुबह घटना की जानकारी हुई।
एडीजी प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश का कहना है कि शुरुआती जांच से लग रहा है कि घटना को लूट के इरादे से बदमाशों ने अंजाम दिया है। माना जा रहा है कि सबूत मिटाने के लिए उन्होंने हत्या के बाद घर को आग के हवाले कर दिया। पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। मौके पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉयड की टीम जांच के लिए पहुंच गई है।