उत्तर प्रदेश

डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा लगाने के लिए, पालिका ने जारी किया टेण्डर, लोग बोले Thanks नयन जी

मऊ। जनपद के तहसील मुख्यालय में वर्षो से उपेक्षित पड़ी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रतिमा के अनावरण के लिये शुक्रवार को कार्यालय नगर पालिका परिषद मऊनाथ भंजन 3,22,300 रु0 का टेण्डर जारी करते हुए धन निर्गत कर दिया है। इस मामले को विनय सिंह और विजय सिंह के साथ काफी समय से एडवोकेट ब्रह्मप्रकाश तिवारी एवं महत्वपूर्ण समाचार पत्रों व सोशल मीडिया पर उठाया जा रहा है। जिसको गंभीरता से लेते हुए आरएसएस के जिला प्रचारक राजीव नयन इस मामले को जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल से बात कर प्रतिमा को शीघ्र तहसील परिसर में यथासंभव स्थान उपलब्ध कराकर स्थापित कराने का अनुरोध किया था। जिसपर पालिका द्वारा डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा स्थापित करने हेतु टेण्डर जारी करते हुए समाचार पत्रों में प्रकाशन पर नगर व जनपद वासी गदगद हैं। सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को उठाने वाले विनय सिंह ने कहा यह हमारे लिए गौरव की बात है कि इतिहास पुरुष की प्रतिमा को को संघ की पहल पर यथासम्मान मिलने जा रहा है। विजय सिंह ने कहा कि आरएसएस के जिला प्रचारक राजीव नयन जी को बहुत बहुत धन्यवाद व बधाई जिनके अथक प्रयास से डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की वर्षों से रखी प्रतिमा को उचित स्थान मिलने जा रहा है। एडवोकेट ब्रह्मप्रकाश तिवारी ने इस नेक कार्य के शुभारंभ के लिए सभी को बधाई दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *