मऊ में कल से खुलेंगे इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल, बैटरी व इनवर्टर संबंधित सभी दुकान : डीएम
मऊ। लगातार लॉक डाउन के दौरान बंद चल रही दुकानों के लिए बड़ी राहत मिली है। जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने वृहस्पतिवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि कल शुक्रवार से इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रॉनिक, बैटरी, इनवर्टर, मोबाइल इत्यादि से संबंधित सभी व्यवसाई जिलाधिकारी कार्यालय से अनुमति लेकर अपने प्रतिष्ठान खोल सकेंगे।
खास बात यह कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखना दुकानदार की जिम्मेदारी होगी। स्पष्ट निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहाकि कल से शुरू होने वाले इन प्रतिष्ठानों के साथ ही अब तक चल रहे सभी प्रतिष्ठानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखना उनकी जिम्मेदारी होगी। किसी भी सूरत पर दुकान में भीड़ न होने पाए अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए दुकान बंद करा दी जाएगी। संबंधित व्यवसायी कल जिलाधिकारी कार्यालय पर ई-पास का आवेदन कर दुकान खोलने की अनुमति प्राप्त कर लें, उसके बाद ही दुकान खोलें। दुकान पर सोशल डिस्टेंस इन पालन के तहत सैनिटाइजर इत्यादि की व्यवस्था करना दुकानदार की जिम्मेदारी होगी।
उपरोक्त सामग्रियों के साथ ही ऑटोमोबाइल्स, मोटर गैराज, कॉपी किताब स्टेशनरी की दुकानों को भी खोलने की मिली अनुमति। ई पास के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग जैसी सारे नियम सब पर लागू होंगे।
(श्रीराम जायसवाल)


