पलंबर इलेक्ट्रीशियन का कार्य करने व पावरलूम चलाने की अनुमति : डीएम
मऊ। जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने रविवार को प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि लाकॅ डाउन थर्ड के दौरान पलंबर इलेक्ट्रीशियन को अपना कार्य करने की अनुमति दी गई है, जो लोगों के घरों तक जाकर उनके उपकरणों की मरम्मत कर सकेंगे।
इसके साथ ही घरों में चलने वाले सिंगल वह डबल पावर लूम को चलाने की अनुमति मिल गई है जो सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखेंगे उनकी सहायता के लिए धागा उपलब्ध कराने हेतु नगर में चार दुकानें चयनित की गई हैं केवल वही चार दुकानों से धागे उपलब्ध होते रहेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने कहाकि अन्य किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान ना दें पूर्व के सभी नियम लागू रहेंगे। उन्होंने कहा कि किसी मकान से हॉल या प्रतिष्ठान में बड़ी संख्या में पावरलूम चलते पाए गए तो होगी कार्यवाही। पावर लूम चलाने के लिए घरों में एकल या अधिकतम दो पावरलूम को ही मिली है छूट।
आपको बता दें कि जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने सिर्फ जो ऊपर लिखी बातों को ही सोमवार से छूट दी है। इसके अलावा जो दुकाने अथवा कार्य पहले के दिशा निर्देश पर होते आए हैं वह उसी निर्देश के पालन के तहत होते रहेंगे। जनपद में तरह-तरह की दुकान खोलने को लेकर सोशल मीडिया पर काफी अफवाह है लोग परेशान है कि आखिर क्या आदेश है और क्या नहीं। इसको लेकर मोबाइल की घंटियां लगातार घनघना रही हैं। किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना देने का जिलाधिकारी ने पहले ही निर्देश दे दिया है। इसलिए मऊ की आवाम से अपील है कि कृपया धैर्य एवं शांति के साथ बने रहे । जैसे ही कोई आदेश आएगा आपको बताया जाएगा।

