यूपी हेल्थ डैशबोर्ड में जारी प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में मऊ टॉप
मऊ। यूपी हेल्थ डैशबोर्ड की अगस्त माह की जारी प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में जनपद मऊ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राहुल सिंह ने बताया कि प्रत्येक माह के अंत में यूपी हेल्थ डैश बोर्ड की रैंकिंग शासन स्तर से जारी की जाती है जिसमें 14 इंडिकेटर के आधार पर मूल्यांकन करके रैंकिंग बनाई जाती है। इन इंडिकेटर में जिनकी रैंकिंग सबसे अच्छी होती है,उन्हें प्रथम स्थान मिलता है।उन्होंने बताया कि पिछले कई महीनो से हमारा जनपद सीएम डैशबोर्ड में 25वीं रैंक तक पहुंचा था कुछ महीने पहले दसवीं रैंक के अंदर भी आया। जब हमने इसकी मॉनिटरिंग शुरू की, प्रत्येक ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक समेत सभी लोगों द्वारा किए जा रहे कार्यों को शाम तक सरकार के पोर्टल पर पंजीकृत करने का कार्य किया जाने लगा, जिसके फल स्वरुप अपेक्षित सुधार होने पर जनपद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश स्तरीय जारी इस रैंकिंग में आजमगढ़ 41 वें एवं बलिया 46 वें नंबर पर है। जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत स्वास्थ्य विभाग से जुड़े समस्त कर्मियों को जनपद मऊ द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी है।