अपना जिला

आशीष के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, थानाध्यक्ष हलधरपुर की भूमिका पर प्रश्न चिन्ह!

मऊ। थाने से महज कुछ दूरी पर कुछ अपराधियों द्वारा एक 22 वर्षीय युवा की लोहे के छड़, लाठी, आदि से मार मार कर हत्या कर दी जाती है। आशीष को अपराधियों द्वारा मारने पीटने के बाद अभी उसकी मौत भी नहीं हुई थी कि लोग आनन-फानन में उसे लेकर हलधरपुर थाना पहुंचे और पुलिस से उसके उपचार हेतु तत्काल ले जाने की गुहार लगाई और लोगों ने अपराधियों के कारनामे को बताते हुए धड़पकड़ को कहा, लेकिन पुलिस की लापरवाह कार्यप्रणाली से आशीष मौत की नींद सो गया, शायद पुलिस त्वरित कुछ करती तो उसकी जान बच जाती। ना ही पुलिस अपराधी के धर पकड़ के प्रति मुस्तैद दिखी और ना ही लहुलुहान जीवन और मौत से जूझ रहे आशीष के उपचार के लिए खड़ी रही। ऐसे में हलधरपुर थाने की पुलिस योगी सरकार के ईमानदार कानून व्यवस्था के नाम पर धब्बा पोत रही है। आखिर इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा! आशीष तो मौत की नींद सो गया! लेकिन उसकी मौत के बाद अपराधियों के धरपकड़ और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जिम्मेदारी संभाल रहे पुलिस की नजर में जांबाज थानाध्यक्ष और आशीष मद्धेशिया के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार अब तक न कर पाएं। और जनता थानाध्यक्ष पर ही प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रही है।

मऊ में जनपद में बढ़ते हुए अपराधों पर तत्काल अंकुश लगाये जाने व अपराधियों द्वारा निरंकुश होकर ताबड़तोड़ घटनाएं पर रोक की मांग को लेकर अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा ने मंगलवार को एक प्रतिनिधिमंडल नगर के पूर्व अध्यक्ष तथा संरक्षक डॉक्टर रामगोपाल गुप्ता व पूर्व महामंत्री छोटे लाल गुप्त के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक मऊ से मिलकर ज्ञापन दिया । इस अवसर पर लोगों ने मांग किया कि विगत 16 जुलाई को लोहे के हथौड़े से कूट कूट कर 22 वर्षीय आशीष मद्धेशिया की हत्यारों को 4 दिनों के पश्चात भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार न कर पाने के विरोध में मिला, और कहा कि चार अपराधियों को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई और शातिर अपराधी आज भी पुलिस की पकड़ से बहुत दूर हैं। उक्त दोनों नेताओं ने पुलिस अधीक्षक से मांग किया कि जल्द से जल्द आशीष मद्धेशिया के हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए और थानाध्यक्ष हलधरपुर द्वारा साक्ष्यों को मिटाने तथा पीड़ितों को अनावश्यक दबाव से रोका जाए। लोगों ने एक स्वर में हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग व पुलिस की भूमिका पर प्रश्न चिन्ह लगाया।
इस अवसर पर भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा के प्रदेश महामंत्री गिरीश चंद गुप्ता ने कहा कि यदि समय रहते हुए पुलिस तत्काल कार्यवाही नहीं करती है तथा अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो वैश्य समुदाय सड़क पर उतरकर कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाएगी ।
इस अवसर पर नगर के अध्यक्ष संजय मद्धेशिया नगर के महामंत्री विनोद मद्धेशिया कोषाध्यक्ष राकेश मद्धेशिया तथा प्रदीप गुप्ता सुशील कुमार गुप्ता बबलू गुप्ता नवनीत मद्धेशिया अखिलेश मद्धेशिया करजौली आश्रम समिति के कोषाध्यक्ष गौरव मद्धेशिया दिलीप कुमार मद्धेशिया श्रीप्रकाश मद्धेशिया तथा शत्रुघ्न मद्धेशिया अशोक कुमार गिरीश चांद मद्धेशिया प्रवीण मद्धेशिया इन्दल गुप्त दीपक मद्धेशिया समेत पचासों वैश्यसमुदाय के लोग मौजूद रहे।
अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधि मण्डल की बातों को गंभीरता पूर्वक सुनकर सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और कहां की सभी अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाएगा किसी भी अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा ना तो किसी के साथ किसी भी प्रकार की कोताही बरती जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *