मारूती की फ़ोर्थ जनरेशन न्यू शिफ्ट कार की मऊ में लॉन्चिंग
मऊ। मारुति सुजुकी अरेना दीप मोटर मऊ शाखा द्वारा अपनी फोर्थ जनरेशन न्यू शिफ्ट का लॉन्चिंग गुरुवार को किया गया। इस अवसर पर लोगों का उत्साह आकर्षण का केंद्र बना रहा है । मारुति सुजुकी अरेना मऊ के आसपास ग्रामीण लोगों और शहरी क्षेत्र के लोगों को अपनी नई कार के फीचर्स और उनके सारे विशेषताओं के बारे में व्याख्यान किया बड़े ही भव्य स्तर पर न्यू स्विफ्ट का उद्घाटन हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दीप मोटर मारुति सुजुकी अरेना के मुख्य प्रबंध निदेशक राहुल गुप्ता द्वारा किया गया जिसमें दीप मोटर जनरल मैनेजर अतहर खान, कोपागंज बड़ौदा बैंक के ब्रांच मैनेजर आलोक झा,घोसी चीफ मैनेजर , दीप मोटर एरेना मैनेजर के शाखा प्रबंधक दिलीप शास्त्री, टीम लीडर विश्वविजय नारायण सिंह, राधेश्याम ,नदीम खान,अंकुर उमेश,रमेश, नवनीत लोग उपस्थित रहे।