अपना जिला

सिविल कोर्ट सेण्ट्रल बार एसोसिएशन ने अरशद जमाल को किया सम्मानित

0 20 लाख रूपये की लागत से परिसर के मार्ग निमार्ण एवं जल निकासी की होगी व्यवस्था-अरशद जमाल*

मऊ की दीवानी न्यायालय अधिवक्ता सभागार में सिविल कोर्ट सेण्ट्रल बार एसोसिएशन ने मऊनाथ भंजन नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के रूप में अरशद जमाल के निर्वाचित होने पर सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया। अधिवक्ताओं ने अरशद जमाल का भव्य स्वागत किया।
इस स्वागत समारोह में सिविल कोर्ट सेण्ट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शमसुलहसन एडवोकेट ने पालिकाध्यक्ष का स्वागत करते हुये कहा कि यह हमारा सैभाग्य है कि हमें अरशद जमाल जैसा पालिकाध्यक्ष मिला है। उन्होंने श्री जमाल से न्यायालय परिसर में अपनी अपेक्षायें साझा करते हुये कहा कि दिवानी परिसर में खराब रास्तों के चलते जनपद भर से आने वाले वादियों एवं अन्य आगन्तुकों को भारी दिक्कतों का सामना है। महिला कोर्ट की ओर भी श्री जमाल का ध्यान आकृष्ट कराते हुये कहा कि यदि इस क्षेत्र में टिन शेड लग जाता तो महिला अधिवक्ताओ के साथ महिला वादकारियों के लिये भी बैठने की वयवस्था हो जाती।
सिविल कोर्ट सेण्ट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री हरिद्वार राय एडवोकेट ने पालिका अध्यक्ष की कमान संभालने पर पूरे अधिवक्ता परिवार की ओर से संयुक्त बधाई दी एवं उनका स्वागत किया। श्री राय ने कहा कि बार के अध्यक्ष ने सभी समस्याओं को श्री जमाल के सामने रखा। वरिष्ठ अधिवक्ता हरिद्वार राय ने भी श्री जमाल को अतीत की याद दिलाते हुये कहा कि जनपद को संवारने बनाने में आपके पिछले कार्यकाल में विकास की एक लम्बी श्रृखला रही है जो हमें आप से उम्मीदें बांधने के लिये प्रेरित करती है। इसी लिये हमें पूर्ण विश्वास है कि आप द्वारा न्यायालय परिसर में विद्यमान समस्याओं का अवश्य ही समाधान निकाल लिया जायेगा।
पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने इस सम्मान समारोह के अवसर पर सभी सम्मानित अधिवक्तागण का हृदय तल से आभार व्यक्त किया।

उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये विद्वान अधिवक्ताओं से कहा कि आप समाज के वह बुद्धिजीवी लोग हैं जो शोषित, वंचित लोगों को न्याय दिलाने में उनकी मदद करते हैं तथा उन्हें पीड़ा से निकाल कर राहत पहुंचाने हेतु तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि आप का मुझे भी सदैव साथ मिलता रहा है इस लिये मेरी भी जिम्मेदारी है कि दीवानी परिसर को अच्छा स्वच्छ एवं सुचारू वातावरण प्राप्त रहे तथा आगुन्कों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न झेलनी पड़े। उन्होंने बताया कि यहां आने से पूर्व ही मैंने पालिका के इंजीनियर को भेज कर वांछित कार्या का आगणन करा लिया है जिसकी लागत लगभग 20 लाख रूपये आंकी गयी है। श्री जमाल ने बताया कि इस आशय का प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में आने वाला है। इस प्रस्ताव के पारित होते ही अविलम्ब सभी आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर बरसात के आस पास कार्य आरम्भ करने की योजना है जिसे जल्द ही पूर्ण कर आप की अपेक्षाओं को मूर्त रूप देने के प्रयास में लगा हुआ हूँ।

इस अवसर पर 24 अधिवक्ताओं ने अपने-अपने घरों से सम्बद्ध रास्तों की मरम्मत एवं निर्माण हेतु पालिकाध्यक्ष को लिखित प्रस्ताव दिया जिसे प्राप्त कर श्री जमाल ने आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर वांछित कार्यों को भी कराने का आश्वासन दिया।
सिविल कोर्ट सेण्ट्रल बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में बार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष-अशोक कुमार एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष-वीरेन्द्र बहादुर पाल एडवोकेट, पूर्व उपाध्यक्ष-अब्दुल कादिर एडवोकेट, पूर्व मंत्री-दरोगा सिंह एडवोकेट, पूर्व महामंत्री-सत्येन्द्रनाथ राय, एख्लाक अहमद (वरिष्ठ अधिवक्ता), लक्ष्मी यादव (वरिष्ठ अधिवक्ता), गनी अहमद एडवोकेट, तनवीर अहमद एडवोकेट, जकी अहमद एडवोकेट, प्रदीप कुमार एडवोकेट, हुमा रिजवी एडवोकेट, शिवप्रसाद श्रीवास्तव एडवोकेट, शंकर यादव एडवोकेट, राहुल यादव एडवोकेट, शिवा जी एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *