12 लाख बच्चों को खिलाई जाएगी पेट से कृमि निकालने की दवा
मऊ। जनपद में राष्ट्रीय क्रीमी मुक्ति दिवस के अंतर्गत में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा नंद कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति विषय पर जनपद स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया।
सीएमओ डा नंद कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम जनपद में 10 अगस्त 2024 को समस्त सरकारी स्कूलों, मदरसा, प्राइवेट स्कूलों, आंगनवाड़ी, आदि में संचालित किया जाएगा जिसके अंतर्गत एक से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली से आच्छादित किया जाएगा, साथ ही अभियान के दौरान छूटे हुए बच्चों को 14 अगस्त को माप अप दिवस के दिन गोली खिलाई जाएगी।
डीसीपीएम संतोष सिंह ने बताया कि इस वर्ष जनपद में 12 लाख 54100 बच्चों को एल्बेंडाजोल गोली खिलाने का लक्ष्य राज्य मुख्यालय से प्राप्त है। जनपद 5 अगस्त तक समस्त ब्लॉकों में ब्लॉक लेवल अभिमुखीकरण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा, उक्त कार्याशाला में समस्त नोडल टीचर आंगनबाड़ी, सीएसओ, एएनएम का अभिमुखीकरण किया जाएगा।
उक्त कार्यशाला में समस्त सीडीपीओ, समस्त ब्लॉक खंड शिक्षा अधिकारी, आरबीएस के टीम लीडर, बीसीपीएम, बीपीएम, कोऑर्डिनेटर, डीआईईसी मैनेजर एविडेंस एक्शन के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।