निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ सफल आयोजन
मऊ। नगर के शाही कटरा स्थित तिब्बिया वैलनेस सेंटर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया स्वस्थ शिविर में लगभग 80 मरीज का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं फेफड़ों से संबंधित जांच(पी एफ टी) शुगर,हीमोग्लोबिन आदि की जांच की गई।
शिविर में गुप्ता सर्जिकल अस्पताल के वरिष्ठ टीवी चेस्ट एवं श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ चक्रधर दासरी ने मरीज की का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं उन्हें बीमारियों से बचने के उपाय भी बताएं
इस अवसर पर तिब्बिया वैलनेस सेंटर की डॉ एस खालिद और उनकी पूरी टीम ने मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण किया।
डॉक्टर एस खालिद में बताया कि समाज के जरूरतमंद लोगों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की यह एक पहल है इस प्रकार के कार्यक्रम समाज के हित के लिए बहुत जरूरी है
डॉक्टर एस खालिद ने बताया कि हमारा उद्देश्य समाज के हर वर्ग को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की है और इस दिशा में हम निरंतर प्रयास करते रहेंगे।
शिविर की सफलता के लिए डॉक्टर खालिद ने आए हुए डॉक्टर्स एवं स्टाफ का धन्यवाद किया जिन्होंने अपने योगदान से इस कार्यक्रम को सफल बनाया।