शैलेंद्र कुमार सिंटू बने मऊ के बसपा ज़िलाध्यक्ष
मऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती की निर्देशन पर बसपा के युवा नेता शैलेंद्र कुमार सिंटू को बहुजन समाज पार्टी जनपद मऊ का जिलाध्यक्ष बनाया गया। उन्हें यह दायित्व पहली बार सौंपा गया है। निवर्तमान ज़िलाध्यक्ष राजविजय सहित बसपा के नेताओं ने बसपा मुखिया बहन मायावती को कोटि-कोटि बधाई देते हुए शैलेंद्र कुमार सिंटू को बधाई दिया है।