वर्षा से दो के कच्चा मकान गिरे
चिरैयाकोट/मऊ। कई दिनों से हो रही वर्षा गरीब की मड़ई के लिए अभिशाप साबित हुआ। थाना क्षेत्र के ग्राम गालिबपुर मे शनिवार के प्रातः वर्षा के चलते दो लोगों का कच्चा मकान गीर कर ढेर हो गया।भगवान का शुक्र था कि अन्दर कोई न होने के चलते बाल बाल बच गयें।परन्तु हजारों कि क्षति का सामना करना पडा।
क्षेत्र मे तीन दिनों से रुक रुक कर हो रही मुशलाधार बर्षा से कच्चे मकानों मे सीलन होकर गिरने लगे है।इस क्रम मे शनिवार कि अलसुबह चिरैयाकोट के ग्राम गालिबपुर मे रमेश यादव पुत्र स्व.बंगली यादव का दो कमरा कच्चा मकान गिर कर ढेर हो गया।जबकि इसी गांव मे सीताराम राम का भी.सिमेन्ट का कटरट रखा एक कच्चा रिहायशी उसारा (घर के सामने कच्चे दीवाल पर रखा) गिरकर क्षतिग्रस्त हो।जिसके चलते पीडितों को हजारों कि क्षति का सामना करना पडा।