भाजपा सभासद राकेश के बड़े भाई का स्वास्थ्य का हाल जानने पंहुचे जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय

पूर्व ब्लाक प्रमुख सर्वेश राय, विजय प्रताप दुबेमऊ। भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश सरकार से मनोनीत सभासद,व प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल मऊ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के सहादतपुरा स्थित आवास पर उनके बड़े भाई राजेश कुमार तिवारी के स्वास्थ्य व कुशलक्षेम जानने के प्रयोजन से राकेश कुमार तिवारी के विद्यार्थी जीवन के मित्र व नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, मऊ मनोज राय का आगमन हुआ।
इस अवसर पर मिष्ठान खिलाकर उनके भावी कार्यकाल के लिए शुभकामना दी गई।
जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय के निर्विरोध निर्वाचित होने की विशेष उपलब्धि पर वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान मऊ के जिला अध्यक्ष श्री राज नाथ तिवारी जी ने श्रीराम-जानकी-लक्ष्मण विग्रह देकर सम्मानित किया तथा मनोज राय ने भी मऊ जनपद के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते श्री तिवारी का आशीर्वाद लिया।
सभासद राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि सभी परिवार जनों व सामाजिक जीवन के मित्रों द्वारा मनोज राय के नेतृत्व में जनपद में विकास के नये प्रतिमान स्थापित हों ऐसी कामना है।
इस अवसर पर भाजपा नेत सत्यमित्र सिंह दिनेश, संजीव जायसवाल डिम्पल, संजय पाण्डेय, अनिल राय, अश्वनी सिंह सोनू, सभासद राकेश पाण्डेय आदि मौजूद रहे।