भाजपा जिलाध्यक्ष जी, 5+2 ब्लाक प्रमुखों का, आपने जीत का किया था दावा, बागियों को सम्मान में बुलाया क्यों नहीं ?

( आनन्द कुमार )
मऊ। भारतीय जनता पार्टी मऊ के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता ने कुछ दिनों पूर्व भाजपा कार्यालय पर जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय के साथ प्रेस वार्ता कर यह दावा किए थे कि पार्टी ने मऊ के नौ ब्लाकों में 5 प्लस 2 ब्लाक प्रमुख पद पर प्रत्याशियों को जीत हासिल की है। उन्होंने भाजपा समर्थित 05 और भाजपा के दो बागी प्रत्याशियों को बड़े दावे के साथ अपने पार्टी का होना बताया था। तथा कहा था की घर की बात है, छोटी-मोटी बातें होती रहती हैं। उन्होंने कहा था कि दोनों प्रत्याशी उनसे संपर्क में हैं और वह भाजपा का होने का दावा कर रहे हैं ऐसे में हम उन्हें कैसे मना कर सकते हैं। इसी को लेकर उन्होंने भाजपा का ब्लाक प्रमुख पद पर 5 प्लस 2 ब्लाक प्रमुखों के जीत होना बताया था। इसके अलावा बागियों की जीत के बाद भी भाजपा के अंदरखाने में सबकुछ ठीक नहीं है। क्योंकि कौन बागियों के साथ था और कौन भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के साथ इसको लेकर बहस, चर्चा, आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज है। इसी दौरान रविवार को भाजपा जिलाध्यक्ष का आनन-फानन में प्रेस वार्ता कर भाजपा के विजयी ब्लाक प्रमुखों की संख्या फाइव प्लस टू बता देना, आग में घी का काम कर दिया। ऐसे में बुधवार को नगर के सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष, सदस्य व नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुखों के सम्मान समारोह के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष के बताए गए 5 प्लस 2 प्रत्याशियों में से मात्र 05 ही पहुंचे थे और भाजपा के बागी ब्लाक प्रमुख बडरावं पूजा मिश्रा व दोहरीघाट प्रदीप राय राजू का भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता प्लस 2 ब्लाक प्रमुख मंच से लेकर सभागार तक कहीं न दिखे। जिसको लेकर पंडाल के अंदर और बाहर तक चर्चा का विषय बना हुआ था। लोगों का कहना है कि भाजपा जिलाध्यक्ष ने जब दावा किया था और उन्हें अपना ब्लाक प्रमुख होने का गिनती में गिनाया था तो उन्हें स्वागत सम्मान समारोह में उन्हें बुलाना चाहिए था और अगर ऐसा कुछ नहीं था तो बिना मतलब का मीडिया के सामने 5 प्लस 2 की गिनती गिन वाहवाही लूटने की आवश्यकता क्या थी ?
भाजपा के बागी ब्लाक प्रमुखों को लेकर सोशल मीडिया पर भी रोज तरह-तरह के चर्चे जारी है। बडरावं की बागी ब्लाक प्रमुख के परिजनों का कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान से मुलाकात के बाद फोटो भी खूब वायरल किया जा रहा है। ऐसे में भाजपा में इस समय नेता अपने-अपने लोगों से मिल अपना-अपना दर्द तो कह ले रहे हैं लेकिन 5+2 के बयान के बाद से आज सभी बागी ब्लाक प्रमुख पूजा मिश्रा व प्रदीप राय राजू को खोज रहे थे कि आखिरकार जिलाध्यक्ष जी के बयान की सच्चाई क्या है?
