विधानसभा चुनाव 2022

मधुबन में भाजपा प्रत्याशी रामविलाश चौहान ने किया कई वादा

@पवन कुमार पाण्डेय
मधुबन । चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आता जा रहा है। राजनितिक पार्टियां अपने अपने मतदाताओं को रिझाने के लिए जनसम्पर्क तेज कर दिया है । इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के 353 विधान सभा मधुबन से प्रत्याशी रामविलाश चौहान द्वारा मधुबन दुबारी तिराहे से बनियाबान तिराहे तक पद यात्रा निकालते हुए लोगों से विकास एवं राष्ट्र हित में वोट करने की अपील किया । इस दौरान उन्होंने कहां कि भाजपा सरकार में सभी समुदाय के हितों की रक्षा संभव है । उन्होंने कहां कि यदि मधुबन की जनता हम पर विश्वास करतीं है तो स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क के साथ ही सबसे अहम समस्या देवारांचल के लोगों की घाघरा द्वारा कटान को रोकने के लिए पहल करेगा। इस दौरान हजारों की संख्या में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं शामिल रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *