अपना जिला

ट्रैक्टर की चपेट में बाइक सवार, एक की मौत एक घायल

मुहम्मदाबाद गोहना /मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना- घोसी मुख्य मार्ग पर स्थित वलीदपुर गेट के पास बुधवार के सायंकाल एक अनियंत्रित ट्रैक्टर के चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दोनों सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को कब्जे में कर लिया है। घायलों को नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया गया है, जिसमें एक की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उसे सदर मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया है। जिसे परिजन सदर मुख्यालय ले जा रहे थे कि रास्ते में अशद पुत्र फैजुर्रहमान की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक 18 वर्षीय मोहम्मद हंजला पुत्र मिसबाहुद्दीन व 17 वर्षीय असद पुत्र फैजुरर्हमान आयु निवासी नगर पंचायत मोहल्ला अहमदनगर नई बस्ती जो कि वलीदपुर से मोहम्मदाबाद गोहना आ रहे थे, उधर मोहम्मदाबाद गोहना पुल की तरफ से तेज रफ्तार में जा रही एक ट्रैक्टर का चक्का निकल गया,जिसकी वजह से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।जिसमें मोहम्मद असद की हालत गंभीर बताई जा रही है। परिजन असद को जनपद मुख्यालय स्थित सदर ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। मौके पर चौकी इंचार्ज वलीदपुर लाल बहादुर प्रसाद एवं मुहम्मदाबाद गोहना पंकज यादव पुलिस बल के साथ पहुंचकर ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लिया और थाने ले आयी है। हिन्दुस्थान समाचार/आनन्द कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *