पटाखा निर्माण फैक्ट्री और दुकानों को किया चेक
चिरैयाकोट/मऊ।स्थानीय नगर मे गुरुवार को उप जिलाधिकारी हेमंत चौधरी और सीओ डा.अजय बिक्रम सिंह ने पुलिस टीम के साथ पटाखा निर्माण कि फैक्ट्री और दुकानों को चेक किया।तथा अबैध ढंग से बेचने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कि चेतावनी दी।
गुरुवार के अपराह्न एसडीएम और सीओ सहित अपराध निरिक्षक महेन्द्र यादव कि टीम मे नगर के वार्ड न. 06 स्थित गंगासागर पुत्र श्रीराम आतिशबाज कि लाईसेंसी पटाखा निर्माण फैक्ट्री का गहनता पुर्वक जांच पड़ताल की।तथा मानक के अनुरूप हि कार्य करने का निर्देश दिया।जबकि चोरी छिपे पटाखा बेचने वाले आधा दर्जन दुकानों कि भी जांच की।तथा अबैध ढ़ंग से बेचने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी।